6 जुलाई से फिर से शुरू होगी इंदौर-जोधपुर के लिए ट्रेन, जानें पूरी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 2:28 PM IST
  • इंदौर से जोड़ने वाली इंदौर जोधपुरी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. इंदौर से यह रेल 6 जुलाई को शुरू होगी और जोधपुर से 5 जुलाई से शुरू होगी.
6 जुलाई से फिर से शुरू होगी इंदौर-जोधपुर के लिए ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान को इंदौर से जोड़ने वाली इंदौर जोधपुरी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. इंदौर से यह रेल 6 जुलाई को शुरू होगी और जोधपुर से 5 जुलाई से शुरू होगी. मंडल रेल प्रवक्ता ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद आदि स्टेशनों से होकर चलने वाली जोधपुर इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का फिर से परिचालन शुरू किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 05 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 04802 इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 06 जुलाई से चलेगी. उन्होंने कहा है कि इंदौर से अभी 22 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें पूरी तरह से बुक किए जा रहे हैं. जबकि कुछ में यह संख्या 60 प्रतिशत तक है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले कम होने पर बुक होने वाली सीटों की संख्या में भी बढ़ा दी जाएगी.

बस संचालकों की मनमानी, कोरोना गाइडलान के नाम पर ले रहे दोगूना किराया

 

मुख्य तौर पर इंदौर से पटना, इंदौर से गुवाहाटी, इंदौर से मुंबई और इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में 100 प्रतिशत सीटें बुक हो रही हैं. वहीं इंदौर से वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रेन में 70 प्रतिशत सीटें बुक हो रही है. ऐसे ही इंदौर से जबलपुर और इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में 60 प्रतिशत या‍त्री जा रहे हैं. इंदौर बिलासपुर ट्रेन में अभी 65 प्रतिशत यात्री जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें