MP: सफर होगा आसान, 1 सितंबर से ग्वालियर से इंदौर-दिल्ली की डायरेक्ट फ्लाइट
- 1 सितंबर से इंडिगो की चार नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. इनमें ग्वालइर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली इंदौर-ग्वालियर, दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट्स शामिल है.
इंदौर:1 सितंबर से ग्वालियर से इंदौर और दिल्ली के लिए चार सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इन नई फ्लाइट्स के शुरू होने से दिल्ली से इंदौर जाने वालों को काफी आसानी हो जाएगी. 1 सितंबर से इंडिगो की चार नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. इनमें ग्वालइर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली इंदौर-ग्वालियर, दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट्स शामिल है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.इन नई फ्लाइट के साथ ही ग्वालियर से अब कुल 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी.
ग्वालियर एयरपोर्ट के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्वालियर से दिल्ली, ग्वालियर से इंदौर, फ्लाइट का वक्त भी यात्रियों की सुविधा के हिसाब से तय की गई है. ग्वालियर-इंदौर फ्लाइट ग्वालियर से सुबह 8.15 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी. ग्वालियर-दिल्ली फ्लाइट ग्वालियर से दोपहर 12.15 बजे दिल्ली टेकऑफ होगी. दिल्ली- ग्वालियर फ्लाइट दिल्ली से चलकर सुबह 8.00 ग्वालियर लैंड करेगी. इसी तरह इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट इंदौर से चलकर दोपहर 12.00 बजे ग्वालियर आएगी.
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन जल्द होंगे शुरू
1 सिंतबर से मध्यप्रदेश से @IndiGo6E की 4 नई उड़ाने प्रतिदिन की आवर्ती से शुरू होने जा रहीं है :
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 13, 2021
दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली
ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर
इंदौर-ग्वालियर-इंदौर
ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर
1/2 pic.twitter.com/iyM0X8MeZs
इंडिगो की इन फ्लाइट में 72 यात्री सफर कर पाएंगे. बता दें, 20 अगस्त से ग्वालियर-जयपुर फ्लाइट भी शुरू होने वाली है, पिछले सप्ताह इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी. बता दें, इससे पहले ग्वालियर से सिर्फ एक ही नियमित उड़ान थी. ग्वालियर अब मुबंई, अहमदाबाद, जम्मू, पुणे, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर सहित आठ शहरों से सीधा जुड़ गया है. टूरिज्म को देखते हुए ग्वालियर से विमान सेवा शुरू करने की मांग बहुत पहले से की जाती रही है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 14 अगस्त का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बदली कीमतें
विजयवर्गीय की पूजा से महाकाल भस्म आरती 30 मिनट लेट, CM से शिकायत करेंगे पुजारी