इंदौर: आजाद नगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल टला, तीन दिन बाद होगी टेस्टिंग
- इंदौर में खान नदी पर आजाद नगर क्षेत्र में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल अगले दो-तीन दिन के लिए टल गया है. बता दें, सीवरेज ट्रीटमेंट का ट्रायल नवंबर को करने की योजना थी, लेकिन अभी भी कुछ काम अधूरे होने की वजह से टेस्टिंग टाली गई.
_1604223562800_1604223572806.jpg)
इंदौर: इंदौर में खान नदी पर आजाद नगर क्षेत्र में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल अगले दो-तीन दिन के लिए टल गया है. बता दें, सीवरेज ट्रीटमेंट का ट्रायल नवंबर को करने की योजना थी, लेकिन अभी भी कुछ काम अधूरे होने की वजह से टेस्टिंग टाली गई. वहीं, नगर निगम अब सरस्वती नदी के बाद अब नगर निगम खान नदी के भी सभी आउटफॉल बंद करने की तैयारी कर रहा है. नदी में साफ पानी बहे, इसके लिए राधा स्वामी सत्संग के पास और आजाद नगर में एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाए गए हैं.
वाइन शॉप मैनेजर से बाइक सवारों ने की लूटपाट, चलती जीप से 3 लाख रुपये लेकर फरार
बता दें, आजाद नगर निगम ने 34 करोड़ रुपये की लागत से रोजाना 35 एमएलडी गंदा पानी उपचारित करने वाला एसटीपी बनाया है. नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी के अनुसार आजाद नगर में बनाया गया एसटीपी 4 या 5 नवंबर तक शुरू किया जाएगा.
अन्य खबरें
इंदौर में नवंबर शुरू होते ही असर दिखाएगी ठंड, रात का पारा घटकर पहुंचा 16 डिग्री
इंदौर: विभाग ने इतने रुपए बकाया होने पर काटी बिजली, तो मां-बेटे ने कर दिया पथराव