सांवेर उपचुनाव में आंठवे दौर के बाद तुलसी सिलावट को मिली 13974 मतों की बढ़त

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 2:46 PM IST
  • इंदौर: मध्यप्रदेश में उपचुनावों के नतीजों के लगातार रूझान आ रहे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आठवें दौर की गिनती जारी है. ऐसे में भाजपा के तुलसी सिलावट ने फिलहाल आगे चल रहे हैं
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आठवें दौर की गिनती जारी है

इंदौर: मध्यप्रदेश में उपचुनावों के नतीजों के लगातार रूझान आ रहे हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आठवें दौर की गिनती जारी है. ऐसे में भाजपा के तुलसी सिलावट ने फिलहाल आगे चल रहे हैं. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्‍डु से 13 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है और 13974 मतों से आगे चल रहे हैं. बता दें, सातवें चरण की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार तुलसी सिलावट को 34589 वोट मिले, जबकि प्रेमचंद गुड्डू को 21873 वोट मिले.

भाजपा ने सातवें राउंड में 12716 वोटों की बढ़त बनाई है. प्रदेश में अभी 21 चरणों की गिनती होना बाकी है. छठे राउंड में भाजपा ने 1847 मतों की बढ़त हासिल की है. बता दें, तुलसीराम सिलावट ने छठे राउंड के बाद 29827 वोटों जबकि प्रेमचंद गुड्‍डू को 18426 मत मिले हैं. 

इंदौर: सीवरेज की पुरानी लाइनें हुई फेल, बड़े झालमेल का मामला आया सामने

वहीं, बेजीपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट की सातवें राउंड की बढ़त के बाद भाजपा कार्यालय पर जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मुख्यालय पर इक्ट्ठा हो गए हैं. कार्यकर्ता भाजपा की जीत का जश्न अलग-अलग तरीकों से मनाते नजर आए, कोई पटाखे फोड़ता तो कोई पोस्टर थामे नारे लगाता नजर आया.

बता दें, तुलसीराम सिलावट ने छठे राउंड के बाद 29827 वोटों जबकि प्रेमचंद गुड्‍डू को 18426 मत मिले हैं. 385 लोगों ने नोटा को चुना है. पांचवें चरण के वोटों की गिनती में भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट को 24729 वोट मिले, जबकि प्रेमचंद गुड्डू को 15175 वोट मिले. भाजपा ने पांचवे राउंड में 9554 वोटों की बढ़त बनाई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें