इंदौर पुलिस ने सिलसिलेवार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- इंदौर पुलिस ने सिलसिलेवार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने रिटायर्ड जज जेएस सेंगर की बहू आराधना सिंह से पर्स लूटने की कोशिश की बात को स्वीकार किया है. वहीं आरोपियों ने एक छात्रा और दो महिलाओं को लूटने की बात भी कबूली है.

इंदौर. शुक्रवार को शहर में महिलाओं के साथ सिलसिलेवार लूट की वारदात हुई. अब पुलिस ने वारदात में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पड़ताल में जुटी पुलिस जब घटना की कड़ियां जोड़ रही थी तब फुटेज में दिखी एक बदमाश की चप्पल ने उसे आरोपितों तक पहुंचा दिया. गिरफ्तार आरोपित ने रिटायर्ड जज जेएस सेंगर की बहू आराधना सिंह से पर्स लूटने की कोशिश की बात को स्वीकार किया है. वहीं आरोपितों ने एक छात्रा और दो महिलाओं को लूटने की बात भी कबूली है.
बताया जा रहा है कि आरोपित शराब, गांजा और स्मैक के लिए लूटपाट करते थे. दरअसल, दोनों आरोपितों ने दीवार कूदकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. इस दौरान आरोपितों के हाथ-पैर टूट गए. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का नाम हर्ष पुत्र अशोक वर्मा निवासी प्रकाशचंद्र सेठीनगर और राज उर्फ गम्मू पुत्र मनोज शर्मा है. आरोपित संजय गांधी नगर का रहने वाला है. दोनों पर लूट, चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपित मादक पदार्थ और शराब का नशा करता है. गुरुवार दोपहर भी बदमाश निपानिया वाइन शॉप पर शराब पीने गए थे.
13 साल की उम्र में लिट्टी चोखा बेचकर परिवार चला रहा ये मासूम, दिल छू लेगा वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपित नशे में ही रिंग रोड की तरफ निकल गए. इस दौरान दोनों आरोपितों ने आराधना सिंह को जाते देखा. जिसके बाद दोनों आरोपितों ने दोनों ने महिला से पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन आराधना द्वारा संघर्ष करने पर वे धक्का देकर भाग गए. आराधना स्कूटर सहित गिर गई. स्कूटर से गिरने के बाद आराधना की पसलियां, कालर बोन व कंधे की हड्डी टूट गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपितों ने सत्यसाईं चौराहा पर एक महिला का मोबाइल लूट लिया. बदमाशों ने राह में कुछ और महिलाओं को निशाना बनाने की कोशिश की और एबी रोड होते हुए एलआइजी चौराहा जा पहुंचे.
अन्य खबरें
इंदौर : दो भूमाफिया के बेटे के आपस में भिड़े, खूनी संघर्ष के बीच चली गोली और तलवार
जर्मनी में पति-पत्नी के बीच हुआ कुछ ऐसा की बढ़ी नाराजगी, इंदौर पुलिस के पास दर्ज हुई FIR
इंदौर पुलिस की लापरवाही, मेडिकल करवाने अस्पताल लाया गया डकैत कस्टडी से भागा