इंदौर : जिस ज्वेलरी शोरूम में करता था नौकरी, उसी में चोरी करने पहुंचा
- इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र स्थित समर्पण नाम के ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देकर जब दो चोर दुकान के बाहर निकल रहे थे तो कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. शक होने पर लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. एक आरोपी उसी ज्वेलरी शोरूम का पुराना कर्मचारी है.

इंदौर. इंदौर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. कभी घर तो कभी दुकान, आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आते रहती हैं. अब सराफा थाना क्षेत्र स्थित एक चांदी की दुकान में दो चोरों ने हाथ साफ करने का असफल प्रयास किया. दुकान से बाहर निकलने के दौरान लोगों की चोरों पर नजर पड़ी, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी उसी दुकान का पुराना नौकर है. फिलहाल पुलिस पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
राजवाड़ा क्षेत्र के सराफा बाजार में समर्पण नाम का चांदी के ज्वेलरी का शोरूम है. दो बदमाशों ने इस ज्वेलरी शोरूम में चोरी करने का असफल प्रयास किया. दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर जब दोनों चोर दुकान के बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, इस दौरान कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. शक होने पर लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद दोनों को सराफा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश व्यास और सीएसपी एसकेएस तोमर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
इंदौर : शिकायत पर कलेक्टर ने माइनिंग दरोगा को लगाया फोन, उसके बाद…
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक आरोपी उसी ज्वेलरी शोरूम का पुराना कर्मचारी है. वह एक साल पहले तक इसी ज्वेलरी शोरूम में काम करता था. आरोपी अपने एक दोस्त के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अन्य खबरें
इंदौर : 10 पिस्टल व कट्टे सहित 12 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने दो चोरों को एटीएम में सेंध लगाते पकड़ा
इंदौर : गर्ल्स स्कूल के अभिभावकों ने फीस में छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
इंदौर में हुई 50 लाख की चोरी के आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार