इंदौर की सफाई का जिम्मा संभालेंगे दो हजार लोग

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 2:13 PM IST
  • गोगा नवमी पर सफाई मित्रों के अवकाश के चलते शहर की सफाई व्यवस्था ना बिगड़े जिसके चलते नगर निगम के आह्वान पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों सहित दो हजार लोग शहर की सफाई का जिम्मा संभालेंगे
प्रतीकात्मक तस्वीर 

गोगा नवमी के चलते शहर के सफाई मित्र अवकाश पर रहेंगे. इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हर कोई चिंतित था. लेकिन नगर निगम की आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने आगे बढ़कर सफाई का जिम्मा उठाने की ठानी है. सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, जन प्रतिनिधि और स्थानीय मोहल्ला विकास समिति के लोगों ने आगे बढ़कर इसमें हिस्सा लेने की सहमति दी है. दो हजार के करीब लोगों ने अब तक सफाई का जिम्मा संभालने की रजामंदी दे दी है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने इलाकों में सफाई की जिम्मेदारी लेंगे. गौरतलब है कि नगर निगम में गोगा नवमी के चलते सभी सफाई मित्र अवकाश पर रहेंगे और इसी के चलते अब सफाई का जिम्मा ये सभी लोग उठायेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें