महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था होगी शुरू, VIP दर्शन के लिए घर बैठे बनवा सकेंगे ई-पास
- उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत होने वाले दर्शन के लिए अब ई-पास की नई व्यवस्था शुरू किया गया है. VIP ई-पास को घर बैठे 100 रुपए में बनवा सकेंगे. साथ ही मंदिर में VIP दर्शन के लिए प्रोटोकॉल ऑफिस बनाया जाएगा.

इंदौर. उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में वीआईपी श्रद्धालु अब घर बैठे ही ई-पास बनवा सकेंगे. जिसके चकते उन्हें मंदिर के ऑफिस से VIP पास नहीं बनवाना पड़ेगा. इसके साथ ही यदि वह ई-पास नहीं बनवा पाते है तो इसके लिए मंदिर में नया प्रोटकॉल ऑफिस बनवाया जाएगा. जहां से VIP श्रद्धालु अपना पास बनवा सकेंगे. जिसके बारे में उज्जैन जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि श्रद्धालु नए ऑफिस जाकर 100 रुपए जमा कराकर पास बनवा सकते है.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि जो लोग मंदिर के ऑफिस नहीं चाहते है उनके लिए ई-पास की सुविधा होगी. वह घर बैठे ही ऐप के जरिए 100 रुपए में VIP ई-पास बनवा सकेंगे. जिसपर श्रद्धालु का नाम, टोकन नंबर और जिस गेट से अंदर दाखिल होना है, इन सभी की पूरी जानकारी पास पर अंकित होगा. वहीं ऑफिस से लिए हुए पास पर भी यही सभी जानकारी प्रिंट रहेगी. इस नई व्यवस्था पर डीएम का कहना है कि इससे भक्तों को आसानी होगी. साथ ही प्रोटोकॉल के नाम पर चल रही गड़बड़िया पर भी रोक लगेगी.
हौसला हो बुलंद: पहली बार MP की सड़कों पर इंदौर की बेटी ने चलाई बस, देश की दूसरी महिला ड्राइवर
बता दें कि महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले VIP के लिए प्रोटकॉल से दर्शन की व्यवस्था है. जिसमें साधु संत, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, राजनेता, मीडियापर्सन, मंदिर के पुजारियों के परिवार और कई दूसरे लोगों को प्रोटोकॉल के तहत महाकाल के दर्शन कराए जाते है. जिन्हें अभी तक बिना पास के ही प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कराए जाते थे, लेकिन अब VIP ई-पास लेकर दर्शन कर सकेंगे. जिससे इन्हें दर्शन करने में आसानी होगी.
अन्य खबरें
इंदौर-अकोला नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, 700 किसानों को मिलेगा 240 करोड़ का मुआवजा
इंदौर से दुबई की अगली उड़ान 8 सितंबर को, 70 फीसदी फ्लाइट टिकट बुक