Video: उज्जैन में भिखारी के कपड़ों से होने लगी नोटों की बारिश, फिर...

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 2:34 PM IST
  • एमपी के नगदा जंक्शन में एक हैरान करने वाले मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विक्षिप्त भिखारी गुस्से में अपने सारे कपड़े फेंक रहा है, इस दौरान उसके कपड़ों से पेपर के कई टुकड़े जमीन में बिखरे दिख रहे हैं. इसको पास से देखने पर सभी नोट नजर आ रहे हैं. 
Video: उज्जैन में भिखारी के कपड़ों से होने लगी नोटों की बारिश (फोटो सभार लाइव हिंदुस्तान)

इंदौर. मध्यप्रदेश के उज्जैने जिले के नागदा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्टेशन में नोटों को बिखरकर एक विक्षिप्त भिखारी नजर आ रहा है. जिसके आसपास कई कागज के टुकड़े पड़े हुए हैं जो नोट दिख रहे हैं. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. विक्षिप्त भिखारी बुरहानपुर का बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी होते ही रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी के जीआरपी जवानों ने भिखारी के पैसे एकत्रित करके उसको देकर उसको बुरहानपुर भेज दिया.

वैक्सीनेशन पर कलेक्टर कर्मचारी से बोले- अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर दूंगा टांग

लोग कर रहे थे परेशान उतार दिए कपड़े

वीडियो में दिखाया दे रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी को कुछ लोग परेशान कर रहे थे. जिनको गुस्सा दिखाते हुए वो अपने कपड़े फेंकना शुरू कर देता है.

इस दौरान उसके कपड़ों से कई कागज के ये नोट भी गिरना शुरू हो जाते हैं और ये कुछ ही समय में पूरे स्टेशन में फैल जाते हैं. घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद कर उसको बुरहानपुर भेज दिया. पुलिस अनुसार, वो पैसे उसी के बताए जा रहे हैं

 

MPPSC Recruitment : कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता संबंधी पूरी डिटेल

पुलिस ने बताया कि विक्षिप्त की पहचान बुरहानपुर निवासी के तौर पर हुई है. विक्षिप्त रेलवे स्टेशन में था, इस दौरान लोग उसको परेशान कर रहे थे. जिससे गुस्सा कर उसने अपने कपड़े फेंक दिए थे. इसमें कई कागजात के साथ नोट भी थे. जिसे मौके पर पहुंच जवानों ने एकत्रित किया और उसका दे दिया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें