यूक्रेन-रूस तनाव: इंदौर के परिवारों की गुहार-वंदे भारत मिशन के तहत छात्रों को वापस लाए
- यूक्रेन-रूस में युद्ध की आशंका के बाद इंदौर में कई परिवार अपने बच्चों के लिए चिंतत हैं. इन परिवारों के बच्चे वहां उच्च शिक्षा के लिए गए हुए हैं जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके माता-पिता गुहार लगा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने आग्रह किया है.

इंदौर. यूक्रेन पर रूस के हमले की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है. इसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. भारत ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और उन्हें अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने को कहा है. वहीं इसको लेकर इंदौर में कई परिवार अपने बच्चों के लिए चिंतत हैं. इन परिवारों के बच्चे वहां उच्च शिक्षा के लिए गए हुए हैं जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके माता-पिता ने गुहार लगा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने आग्रह किया है.
बता दें कि इंदौर जिले के कई छात्र यूक्रेन की तनोपी स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन में युद्ध के हालात बनने की वजह से अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं. देपालपुर के श्याम गोयल ने एक वीडियो वायरल किया है. इसमें उन्होंने अपने बच्चे की चिंता जाहिर की है. उनका बेटा पिछले 4 सालों से यूक्रेन में मेडिकल डिग्री करने गया है. उसका इस साल आखरी है. गोयल ने अपील की है कि जिस तरह कोरोना काल में वंदे भारत मिशन के तहत छात्रों को वापस बुलाया गया था उसी तरह सरकार कदम उठाए.
बिहार: आयुष मेडिकल एसोसिएशन की नई योजना! टेलीफोन के माध्यम से डॉक्टर करेंगे इलाज
सांसद ने उठाया बड़ा कदम
इंदौर के माता-पिता की गुहार के बाद सांसद शंकर लालवानी ने छात्रों की डिटेल को विदेश मंत्रालय भेजा है. साथ ही पूरी जानकारी के साथ मेल भी किया है. इसके अलावा मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी छात्रों की सुरक्षा और वापसी को लेकर चर्चा की है.
गौरतलब है कि भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, 'यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए, भारतीय नागरिक, विशेष रूप से ऐसे छात्र, जिनका रहना आवश्यक नहीं है, अस्थायी रूप से छोड़ने का सुझाव दिया है'.
अन्य खबरें
अच्छी खबर: इंदौर में तैयार होंगे तैराक, इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का निर्माण शुरू
इंदौर: बाल विवाह रोकने पर नाबालिग लड़की ने दी धमकी, शादी रुकी तो लिव- इन में रहेंगे