MP में शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने भाजपा को लिखी चिट्ठी, दिए सुझाव
- पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखकर राज्य में शराबबंदी लागू करने की मांग की है. इसके साथ ही उमा भारती ने पत्र में बीजेपी अध्यक्ष को शराबबंदी को लेकर कई अहम सुझाव भी दिए हैं.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शराबबंदी लागू करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को एक चिट्ठी लिखी है. उमा भारती ने बीजेपी अध्यक्ष को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि प्रदेश में नशाखोरी और शराब को बंद करने की जिम्मेदारी सरकार की है. इसके साथ ही चिट्ठी में उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों पर पाबंदी लगाने की मांग की है. उमा भारती ने इसके लिए स्थानीय विधायकों और जिला अध्यक्ष से मदद लेने का सुझाव दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को लिखे अपने पत्र में उमा भारती कहती है कि जबसे आपने मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है भाजपा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. हर ओर सफलताओं का जश्न है. मैं आपको बहुत लंबे समय से जानती हूं, आप एक धर्मशील संस्कारवान नेता है. मैं यह पत्र आपको और शिवराज जी को ध्यान में रखकर ही लिख रही हूं. इस पत्र को इसलिए सार्वजनिक करूंगी क्योंकि इसका सार्वजनिक होना जरूरी है. लॉकडाउन खुलने के बाद शराब पीने की वजह से कई लोग मरें. वहीं कोरोना काल में शराबबंदी के दौरान एक भी मौत शराब की वजह से नहीं हुई.
इंदौर में 3 युवकों ने किया 7 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर दिए गए सुझाव-
मैं यह मानती हूं जो टैक्स सरकार को शराब से मिलता है उसका इस्तेमाल कई सराकारी योजनाओं में गरीबों के हित के लिए होता है इस वजह से शराबंदी के लिए कई उपाय अपनाना जरूरी है.
शराब की दुकानों के लिए वर्जित स्थानों को चिन्हित कर लें. अगर वह शराब की दुकान है तो उसे बंद कर दें. वर्जित स्थानों की पहचान के लिए बीजेपी विधायक और जिला अध्यक्षों से सहयोग ले सकते हैं.
शराब पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामूहिक स्थानों को बंद करा दें. साथ ही राजस्व के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करें.
शराब पीकर घूमने वालों के लिए दंड की प्रावधान किया जाए.
दूसरे राज्यों से शराब की आवाजाही पर रोक लगाई जाए.
छेड़छाड़ को लेकर पब में दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मालिक से भी की मारपीट
अन्य खबरें
इंदौर में 3 युवकों ने किया 7 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
MP में शिक्षक भर्ती फिर होगी शुरू, 1 अप्रैल से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
दारोगा ने खुद को कुंवारा बताकर महिला कॉन्स्टेबल से बनाए संबंध, रेप केस दर्ज
छेड़छाड़ को लेकर पब में दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मालिक से भी की मारपीट