इंदौर में बच्ची से भीख मंगाने के लिए चाचा ने किया अपहरण, अब हुआ गिरफ्तार
- इंदौर में चाचा द्वारा आठ साल की भतीजी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. चाचा ने भतीजी को भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया था. हालांकि, पुलिस द्वारा उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ भी की गई.

इंदौर में चाचा द्वारा आठ साल की भतीजी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. चाचा ने भतीजी को भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया था. हालांकि, पुलिस द्वारा उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ भी की गई. आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने के लिए उठाया था. बच्ची को पुलिस ने बीते रविवार की रात चोइथराम मंडी के पास स्थित नाले के किनारे से बरामद किया है.
इंदौर के राजबाड़ा इलाके में बच्ची लापता हो गई थी. मामले को लेकर बच्ची के माता-पिता ने केस भी दर्ज कराया था. परिजनों ने बच्ची के अपहरण को लेकर उसके चाचा पर शख जताया. ऐसे में बच्ची की तलाश के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया ने एएसपी के अंडर चार टीमें तैयार कीं. इनमें से एक टीम को इंदौर में ही दो लोकेशन दी गई, जहां बच्ची को चाचा के साथ देखा गया था. इस बारे में बात करते हुए सेंट्रल कोतवाली सीएसपी हरीश मोटवानी ने बताया कि बच्ची के अपहरण का जुर्म उसके चाचा ने कुबूल कर लिया है.
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग
पुलिस के मुताबिक बच्ची का पिता देख नहीं पाता है, जिसका फायदा उठाते हुए चाचा ने उसका अपहरण कर लिया था. चाचा बच्ची से भीख मंगवाने की फिराक में था. बच्ची की पहली लोकेशन जेल रोड और दूसरी लोकेशन रिंग रोड गोकुल गार्डन के पास देखी गई. यहां के फुटेज में बच्ची चाचा के साथ नजर आ रही थी. दोनों ने यहीं साथ में खाना भी खाया था. पुलिस ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है और उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि कहीं आरोपी ने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया.
अन्य खबरें
इंदौर: शुरू हुआ 'ईट राइट चैलेंज', बच्चों को दिया जाएगा स्वच्छ और पौष्टिक भोजन
कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मामले के बाद 10 कैदी दूसरी जेलों में ट्रांसफर
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग
पेट्रोल डीजल आज 8 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम