इंदौर में बच्ची से भीख मंगाने के लिए चाचा ने किया अपहरण, अब हुआ गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 5:18 PM IST
  • इंदौर में चाचा द्वारा आठ साल की भतीजी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. चाचा ने भतीजी को भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया था. हालांकि, पुलिस द्वारा उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ भी की गई.
इंदौर में बच्ची से भीख मंगाने के लिए चाचा ने किया अपहरण, अब हुआ गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में चाचा द्वारा आठ साल की भतीजी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. चाचा ने भतीजी को भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया था. हालांकि, पुलिस द्वारा उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ भी की गई. आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने के लिए उठाया था. बच्ची को पुलिस ने बीते रविवार की रात चोइथराम मंडी के पास स्थित नाले के किनारे से बरामद किया है.

इंदौर के राजबाड़ा इलाके में बच्ची लापता हो गई थी. मामले को लेकर बच्ची के माता-पिता ने केस भी दर्ज कराया था. परिजनों ने बच्ची के अपहरण को लेकर उसके चाचा पर शख जताया. ऐसे में बच्ची की तलाश के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया ने एएसपी के अंडर चार टीमें तैयार कीं. इनमें से एक टीम को इंदौर में ही दो लोकेशन दी गई, जहां बच्ची को चाचा के साथ देखा गया था. इस बारे में बात करते हुए सेंट्रल कोतवाली सीएसपी हरीश मोटवानी ने बताया कि बच्ची के अपहरण का जुर्म उसके चाचा ने कुबूल कर लिया है.

इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग

पुलिस के मुताबिक बच्ची का पिता देख नहीं पाता है, जिसका फायदा उठाते हुए चाचा ने उसका अपहरण कर लिया था. चाचा बच्ची से भीख मंगवाने की फिराक में था. बच्ची की पहली लोकेशन जेल रोड और दूसरी लोकेशन रिंग रोड गोकुल गार्डन के पास देखी गई. यहां के फुटेज में बच्ची चाचा के साथ नजर आ रही थी. दोनों ने यहीं साथ में खाना भी खाया था. पुलिस ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है और उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि कहीं आरोपी ने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें