दुर्लभ नागमणि को सस्ते दामों पर देने का झांसा देकर लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- पुलिस ने अंकित बोरकर की शिकायत पर आरोपी रंजीत पारदी को किया गिरफ्तार, शातिर अपराधी है आरोपी और लोगों को सस्ते दामों पर सोना, नागमणि ,रत्न देने का झांसा देकर लूट लेते है.

इंदौर। स्पेशल टॉस्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लंबे समय से शाांतिर तरीके से लूट की बड़ी वारदात करने वाले को अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपी छोटू उर्फ विजय कमल हलवाई को गिरफ्तार किया है.
दरसअल आरोपी व्यापारियों को दुर्लभ नागमणि, कीमती रत्न, सोने की गिन्निायां सस्ते दामों पर देने का झांसा देकर लूटता था. उसकी एक वर्ष से तलाश थी. एसपी(एसटीएफ) मनीष खत्री के मुताबिक पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस ने न्यू देवास नगर निवासी अंकित बोरकर की शिकायत पर आरोपित रंजीत पारदी को गिरफ्तार किया था.
आरई-2 बनाने की तैयारी, रोड निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये होंगे खर्च
आपको बता दें कि आरोपी शातिर अपराधी है और लोगों को सस्ते दामों पर सोना, नागमणि ,रत्न देने का झांसा देकर लूट लेते है. मामले में छोटू की पुलिस तलाश कर रही थी. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
केंद्रीय दल के सामने किसानों ने रखे पीएम फसल बीमा योजना में सुधार के बिंदु
इंदौर में अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख रुपए की शराब जब्त
इंदौर: लड़कियों पर देह व्यापार के धंधे के लिये करते थे जुल्म, SIT के हवाले जांच
आरई-2 बनाने की तैयारी, रोड निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये होंगे खर्च