VIDEO: शादी में अचानक आई मौत, रिसेप्शन में डांस करते हुए गई युवक की जान
- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक शख्स की शादी समारोह के रिसेप्शन में डांस करते हुए अचानक मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
_1642934228656_1642934238456.jpg)
इंदौर: कहते हैं मौत का कोई समय नहीं होता है. इंसान की हंसते, गाते या नाचते हुए भी जान जा सकती है. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां शादी के रिसेप्शन में डांस करते हुए अचानक एक युवक की मौत हो गई. पहले तो लोगों ने समझा कि वह नाटक कर रहा है, लेकिन जब हकीकत पता चली तो सबके होश उड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला बैतूल जिले के शाहपुरा थाना इलाके का है. यहां जामन ढाना गांव में शनिवार को एक घर में शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन हुआ. दूल्हे का रिश्तेदार रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर डांस कर रहा था. डीजे पर डांस करते हुए अचानक वह गिर पड़ा.
डांस करता देख होने वाली दुल्हन को दूल्हे ने जड़ा थप्पड़, गुस्से में रचा ली चचेरे भाई से शादी
वहां मौजूद लोगों ने पहले समझा कि वह नाटक कर रहा है. कुछ लोग जब उसके पास गए तो वह बेसुध पाया गया. शादी में आए अन्य लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जब नाचते नाचते आ गई मौत...
— Neeraj Kumar (@neerajlive4u) January 23, 2022
मध्य प्रदेश के बैतूल शादी समारोह में डांस करते-करते गिर गया और उसकी मौत हो गई।वहां मौजूद उसके दोस्त इस बात पर यकीन नहीं कर सके। pic.twitter.com/vyVWCSIaUt
मृतक की पहचान अंतलाल के रूप में हुई है. वह डोरी गांव का रहने वाला था. मृतक की उम्र 32 साल थी. मौत का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है. अंतलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी.
लव जिहादः अहमद ने अमन बनकर छात्रा से की दोस्ती, फिर VIDEO वायरल करने की दी धमकी
अंतलाल की मौत की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया. मृतक के परिजन और अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate 23 January: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना चांदी हुआ सस्ता
पेट्रोल डीजल 23 जनवरी का रेट : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
लव जिहादः अहमद ने अमन बनकर छात्रा से की दोस्ती, फिर VIDEO वायरल करने की दी धमकी
पेट्रोल डीजल 23 जनवरी का रेट : भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर