Viral Video: शिव के नंदी पी रहे दूध, एमपी के कई मंदिरों में भारी भीड़
- शनिवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों के मंदिरों में अचानक भक्तों की भारी भीड़ तब जमा हो गई, जब खबर आई कि भगवान शिवजी के वाहन नंदी दूध पी रहे हैं. इतना ही नहीं भक्तों ने यह दावा भी किया कि शिवलिंग के समक्ष नंदी ने उनके हाथों से दूध भी पिया.

इंदौर. ईश्वर चमत्कार और महिमा का रूप होते हैं. ईश्वरीय की अद्वितीय शक्ति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. लेकिन बीते कुछ सालों में भगवान के दूध या पानी पीने की खबरें खूब सुनने को मिलती है. इस अद्भुत और अनोखी शक्ति को देखने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. बीते शनिवार मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में ऐसा ही कुछ हुआ. जैसे कुछ भक्तों द्वारा यह दावा किया गया ति मंदिर में शिवलिंग के समक्ष नंदी दूध पी रहे हैं.
खबरों की माने इस तरह का चमत्कार एक नहीं बल्कि इंदौर के कई शिव मंदिरों में देखने को मिला. इसके बाद इंदौर के शिव मंदिरों में भक्त नंदी को दूध पिलाने पहुंचने लगे और ये क्रम अभी भी जारी है. इतना ही कुछ भक्तों ने दो यह दावा भी किया कि नंदी ने उनके हाथ से दूध पिया है. भक्तों की सबसे अधिक भीड़ गेंदेश्वर मंदिर में देखने को मिली.
पत्नी ने पति के खिलाफ फेसबुक को लेकर कराया मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
बता दें कि शनिवार को सबसे पहले धार रोड, हरि ओम नगर स्थित एक शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में महिला और बच्चे सभी नंदी को पानी और दूध पिलाते दिख रहे हैं. नंदी के पानी और दूध पीने का दावा एक नहीं बल्कि इंदौर के कई शिव मंदिरों में किया गया.
गेंदेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित विश्वजीत शर्मा का कहना है कि एक तो ये आस्था और धर्म से जुड़ा वाकया है और दूसरा वैज्ञानिक भी है. मूर्ति जब पुरानी हो जाती है तो उसमें छिद्र हो जाते हैं इससे कोई भी तरल पदार्थ जैसे दूध या पानी सोखने लगता है. दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि मूर्ति जब धूप में रहती है तो गर्मी के वजह भी यह पानी या दूध को सोख लेती है. लेकिन महादेव की कृपा चमत्कारी है और वो कुछ भी कर सकते हैं.
ये कैसे हो रहा है ? क्यों हो रहा है ये नही पता पर ये हो रहा है। pic.twitter.com/7d4cAOKGWo
— Ranjana Bhavsar (@bhavsar_ranjana) March 5, 2022
इंदौर: कुत्तों का बढ़ता आतंक, बाइक सवार 2 पर अटैक, डीपी से टक्कर में गंभीर घायल
नंदी को दूध पिलाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो-
(डिस्क्लेमर- स्मार्ट हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
अन्य खबरें
पत्नी ने पति के खिलाफ फेसबुक को लेकर कराया मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
Gold Silver Rate: 6 मार्च को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दाम स्थिर
इंदौर: कुत्तों का बढ़ता आतंक, बाइक सवार 2 पर अटैक, डीपी से टक्कर में गंभीर घायल