ओवरटेक करते हुए आई ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कॉन्ट्रैक्टर की मौत तो छह घायल

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 3:33 PM IST
  • इंदौर में शुक्रवार की सुबह छह बजे कार को ओवरटेक करने वाले ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में इंदौर के एक कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है तो वहीं उनके परिवार के करीब छह लोग घायल हो गए हैं.
ओवरटेक करते हुए आई ट्रक ने कार में मारी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में शुक्रवार की सुबह छह बजे कार को ओवरटेक करने वाले ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में इंदौर के एक कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है तो वहीं उनके परिवार के करीब छह लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि परिवार चोपना से शादी समारोह से लौट रहा था. इस दौरान ही बैतूल-भोपार रोड पर शाहपुर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ.

कॉन्ट्रैक्टर का नाम मुकेश मंडल है, जो कि अपनी मधु, बेटी मंदिरा और मोहिनी, जीजा रवींद्र विश्वास, बहन सरस्वती और भांजी परिधि के साथ इंदौर के मालवीय नगर में रहते हैं. मुकेश अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए चोपना गए थे. गुरुवार को रिसेप्शन केबाद वह परिवार संग शुक्रवार की सुबह इंदौर के लिए निकले. लेकिन तभी ट्रक द्वारा उनकी कार में टक्कर मार दी गई, जिसमें उनकी मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.

इंदौर: सीए निखिल चोपड़ा के घर हुई डकैती के बाद डर का माहौल, दहशत में बच्चे

बताया जा रहा है कि मुकेश मंडल करीब 10 सालों से कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे. कार मुकेश ही चला रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद भी ट्रक कार को 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया. मुकेश कार में ही फंस गए थे. उन्हें 108 के कर्मचारियों और लोगों ने लोहे की रॉड की मदद से गेट तोड़कर बाहर निकाला. वहीं, परिवार के बाकी सदस्य भी 30 मिनट तक कार में फंसे रहे. सभी को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, अस्पताल पहुंचते ही मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें