इंदौर: पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की पति की हत्या, पहले खिलाया धतूरा फिर घोंटा गला

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 2:42 PM IST
  • इंदौर में एक पत्नी द्वारा पति को खाने में धतूरा मिलाकर देने का मामला सामने आया है. वहीं, जब पति की तबीयत बिगड़ी तो पत्नी ने प्रेमी संग जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
सांकेतिक तस्वीर

इंदौर. इंदौर में एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला इंदौर के काली बिल्लौद का है, जहां 50 साल के भरत गहलोत को उनकी पत्नी ने बेसन के गट्टे की सब्जी में धतूरा मिलाकर खिला दिया. वहीं, जब देर रात पति की तबीयत बिगड़ी तो पत्नी ने इलाज के बहाने किसी जंगल में रे जाकर प्रेमी के साथ रस्सी से उसका गला घोंट दिया और हत्या कर दी. आरोपी पत्नी का नाम सावित्री है, जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष है, वहीं उसके प्रेमी का नाम रोहित चौहान है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है.

पत्नी सावित्री ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या घर से करीब 80 किलोमीटर दूर जंगल में की थी. इसके बाद प्रेमी रोहित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाश को 150 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था. पुलिस को भरत गहलोत की लाश ढूंढने में करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, इस बारे में बात करते हुए टीआई संजय शर्मा ने बताया कि सावित्री गहलोत बीते गुरुवार की दोपहर थाने आई थीं और कहा था कि भरत 1 मार्च की सुबह घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम को घर नहीं लौटे हैं.

इंदौर: फ्लाइट टिकट के नाम पर ऑनलाइन ठगी, ऐसे बेवकूफ बनाकर लूटे 88 हजार रुपए

पत्नी ने कहा कि भरत के दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की गई थी, लेकिन वह नहीं मिले. सावित्री के अलावा भरत का भाई जगदीश व रिश्तेदार भी थाने पहुंचे और उसके न मिलने पर सावित्री पर ही शंका जताई. वहीं, जब पुलिस ने सावित्री से सख्ती से पूछताछ की तो गुरुवार की देर शाम को वह खुद पुलिस को लाश बरामद करवाने के लिए बेका के जंगल ले गई. रात के करीब 10.30 बजे शव खाई से निकाला गया. पुलिस ने भी आरोपी के घर से धतूरे के छिलके और रस्सी बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक और साथी को हिरासत में ले लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें