महिला ने लगाया आरोप दहेज में पति ने की 5 लाख की मांग, ना देने पर दिया तीन तलाक

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 9:22 PM IST
  • इंदौर में एक महिला ने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है.
महिला ने लगाया आरोप दहेज में पति ने की 5 लाख की मांग, ना देने पर दिया तीन तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में एक महिला ने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. खजूर वाला रोड ग्रीन पॉर्क कॉलोनी में रहने वाली 26 वर्षीय बेनजीर खान की शिकायत पर पति दानिश खान, ससुर हस्मतउल्ला खान, ननद नायाब, फरजाना, ननदोई शोएब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाद संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने पांच लाख नकद की मांग की और साथ ही पति ने तीन बार तलाक, तालक, तालक कहा.

मामले में टीआई अजय वर्मा ने कहा- बेनजीर ने बताया कि दानिश की फार्मा कंपनी है. उसकी पहली शादी शबनम से हुई थी, लेकिन उसको तलाक दे दिया. जून 2014 में उसने 14 साल छोटी बेनजीर से झूठ बोलकर शादी कर ली. वह मेहंदी डिजाइनर है. दोनों की एक बेटी भी है. शादी के बाद आरोपित फार्मा कंपनी डालने के लिए पांच लाख रुपयों की मांग करने लगा. ननदों और पति ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसे दोस्त के घर रहना पड़ा. 15 जनवरी को आरोपित उसके घर पहुंचा और तीन तलाक दे दिया.

इंदौर: मंडी घोटाले मामले में प्रशासन विभाग के उप सचिव का गिरफ्तारी वारंट जारी

बेनजीर का आरोप है कि दानिश ने दबाव बनाकर एक स्टांप पर साइन करवा लिए. उस पर तलाक की लिखा-पढ़ी भी कर ली और नोटरी करवा ली. कुछ समय बाद शबनम से संपर्क हुआ तो बताया उसने उसको भी धोखा दिया है. अब वह तीसरी शादी की फिराक में है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें