इंदौर : वसूली रानी की धमकी- रुपए नहीं दिए तो पत्नी-बेटियों के साथ रेप करवा दूंगी

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 1:40 PM IST
  • इंदौर के काटजू कालोनी में रहने वाली मोनिका मखीजा को उसकी दबंगई के कारण वसूली रानी उर्फ नागिन के नाम से भी जाना जाता है. लेन-देन के एक मामले में धमकियों से परेशान एक व्यक्ति ने सदर बाजार थाने में वसूली रानी सहित 3 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है.
शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा पीड़ित परिवार

इंदौर. इंदौर के काटजू कालोनी में रहने वाली मोनिका मखीजा उर्फ वसूली रानी उर्फ नागिन पर शहर के ब्रह्मबाग कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने संगीन आरोप लगाए हैं. आरोपों की जांच करने के बाद सदर बाजार पुलिस ने वसूली रानी सहित 3 लोगों के खिलाफ धमकाने और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. 

फरियादी सुधीर जायसवाल पिता देवेंद्र जायसवाल का कहना है कि व्यापारी नीरज पिता सुरेशचंद शर्मा द्वारा वर्ष 2017 में लेनदेन के हिसाब में 7 लाख 55 हजार रुपए का चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था. उसके बाद व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. उसी के बाद से नीरज शर्मा ने अपने दोस्त अमित चावला के साथ मिलकर उन्हें धमकी देने लगा था. इन लोगों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. इससे परेशान सुधीर ने पुलिस अधिकारियों को मामले कि जानकारी दी. 2017 में इन लोगों ने फरियादी सुधीर पर रेप का केस दर्ज करा दिया और लेनदेन के इस मामले में वसूली रानी उर्फ मोनिका मखीजा की एंट्री हुई. जैसा कि फरियादी सुधीर ने बताया, मोनिका ने झूठी एफआईआर वापस लेने के नाम पर उससे अब तक टुकड़ों में 8 लाख रुपए वसूल किए हैं.

इंदौर : बातचीत करने के बहाने पूर्व मंगेतर को फ्लैट में ले जाकर रेप किया

सुधीर का कहना है कि मोनिका द्वारा 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है. वहीं 50 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनकी पत्नी और बेटियों के साथ गैंगरेप कराने की धमकी दी जा रही है. लिहाजा परेशान होकर उन्होंने सदर बाजार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस वसूली रानी और उसके गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें