इंदौर में कबाड़ से आर्ट कांसेप्ट पर बना देश का पहला 4R गार्डन

Smart News Team, Last updated: 19/11/2020 02:41 PM IST

  • इंदौर में देश का पहला ऐसा गार्डन बनाया गया है, जहाँ चार भागों में विभाजित कचरे का उपयोग कर हरे भरे पौधे पैदा किये जा रहे हैं साथ ही अन्य कचरे का भी सुंदरता बढ़ाने में उपयोग किया जा रहा है।
इंदौर के 4 R गार्डन का प्रमुख द्वार
1/3 इंदौर के 4 R गार्डन का प्रमुख द्वार
कचरे को चार भागों में विभाजित कर पुनः उपयोग हेतु तैयार किया जा रहा
2/3 कचरे को चार भागों में विभाजित कर पुनः उपयोग हेतु तैयार किया जा रहा
सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कार्यरत सफाईकर्मी
3/3 सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कार्यरत सफाईकर्मी