इंदौर एयरपोर्ट से हैदराबाद, जयपुर, नागपुर व लखनऊ के लिए आज से शुरू हुई 10 उड़ानें

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Sep 2020, 12:41 PM IST
  • इंदौर एयरपोर्ट से 2 सितंबर से 5 शहरों के लिए 10 उड़ाने शुरू हो गयीं. बीते 25 अगस्त से इंडिगो रायपुर और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है. 16 सितंबर से गोवा फ्लाइट भी शुरू होगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

लॉक डाउन में इंदौर सहित देश भर में सभी तरह के फ्लाइट पर रोक थी. अनलॉक 4 में जारी गाइड लाइन के साथ ही देश मे घरेलू उड़ानों की अनुमति मिली है. जिसके बाद इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 2 सितंबर से 5 शहरों के लिए 10 उड़ाने शुरू हो गयीं. साथ ही स्पाइस जेट ने भी अपनी कार्गो फ्लाइट भी शुरू कर दी है. नई फ्लाइट से इंदौर अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सीधे जुड़ गया है.

इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने कहा कि प्राइवेट फ्लाइट कंपनी इंडिगो ने पूर्व के घोषणा के तहत चार शहरों हैदराबाद, जयपुर, नागपुर और लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू कर दिया है. इसके अलावा विस्तारा ने भी दिल्ली की फ्लाइट सेवा को शुरू किया है. कंपनी ने बीते दिनों इस उड़ान की घोषणा की थी.

लॉकडाउन के पहले कंपनी इस फ्लाइट का संचालन करती थी, लेकिन पुनः अनुमति मिलने पर इसे चालू नहीं किया था. अब इसे कंपनी ने शुरू कर दिया है.

सान्याल ने बताया कि जल्द ही कुछ अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू होंगी. इससे पहले 25 अगस्त से इंडिगो रायपुर और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट भी शुरू कर चुकी है. 16 सितंबर से कंपनी गोवा फ्लाइट को भी फिर से शुरू करने जा रही है. स्पाइस जेट ने इंदौर होते हुए दिल्ली से मुंबई के लिए कार्गो फ्लाइट भी शुरू किया है. ऐसे में अब हवाई यात्रा करने या कार्गो फ्लाइट के लिए लोगों को सहूलियत मिलने वाली है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें