इंदौर में कोरोना से मरने वाले लोगों में से 15% को थी हृदय संबंधी बीमारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Sep 2020, 12:09 PM IST
  • बीते 6 माह में जिले में कोरोना से 531 लोगों की जान गई है. इनमें से 79 मरीजों को हृदय संबंधी बीमारी थी. हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए कोरोना घातक साबित हो रहा है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों में हृदय रोगी मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में संक्रमित मरीजों के साथ मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

कोरोना निगरानी के लिए बनाई गई टीम के अनुसार हृदय संबंधी रोगियों के लिए कोरोना और घातक साबित हो रहा है. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा लोग हृदय रोग से ग्रसित पाए गए हैं.ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे लोगों को एहतियात बरते जाने की बेहद जरूरत है. बता दें कि बीते 6 माह में जिले में कोरोना से 531 लोगों की जान गई है. इनमें से 79 मरीजों को हृदय संबंधी बीमारी थी.

लाइसेंसी बंदूक से युवक ने कुत्ते को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

इन मामलों में सामने आया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली कोशिकाओं में रक्त का संचरण धीमा हो जाता है. मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचते हैं. सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के अधीक्षक डा. सुमित शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस तीन से चार तरह में हृदय को प्रभावित कर रहा है.

इन कारणों से हो रही मरीजों की मौत

मेडिकल एक्सपर्ट टीम के अनुसार कोरोना खून को गाढ़ा कर देता है. थक्के जमने लगते हैं जो हृदय में जाकर जम जाते हैं. शरीर की एंटीबॉडी शरीर के ही खिलाफ काम करने से आघात की आशंका बढ़ जाती है. फेफड़ों के अधिक संक्रमण से खून में ऑक्सीजन की कमी से आघात की आशंका बढ़ जाती है.

30 प्रतिशत हृदय रोगी कोरोना पॉजिटिव

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अखिलेश जैन के अनुसार कम से कम 30 प्रतिशत हृदय संबंधी मरीजों में जब हमने कोरोना का टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया.ये वे मरीज थे जो हमारे पास हृदयाघात के उपचार के लिए आए थे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें