इंदौर में मिले कोरोना के 157 नए मरीज
- इंदौर.संक्रमण ने अब तक 325 लोगों की जान ली - 2060 सैंपलों की जांच में 1882 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, 9 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए अब तक 8014 संक्रमित मिले, 5729 लोग कोरोना को मात देकर लौटे, 1960 एक्टिव मरीज

इंदौर. कोरोना महामारी चलते देश में दहशत का माहौल है। प्रदेश के इंदौर शहर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बुधवार देर रात शहर में कोरोना के 157 नए मरीज मिले। अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8014 पर पहुंच गया है।
अब तक कुल 971 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे रिकवरी दर 97 प्रतिशत के करीब आ गई। मृत्यु दर 1.9 फीसदी है। 19 मरीजों ने दम तोड़ा है। फिलहाल, पॉजिटिव दर 6.67 फीसदी है। लेकिन बुधवार को ये 7.62 पर पहुंच गई। तीन मरीजों की मौत भी हुई। जिले में संक्रमण 1000 से ज्यादा काॅलोनियों तक फैल चुका है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर स्वास्थ्य महकमा भी परेशान नजर आ रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार संक्रमित मरीजों को बेहतर खानपान दे रही है। साथ ही मरीजों का मनोबल भी बढ़ा रही है।
बुधवार की रात 2060 सैम्पलों की आई जांच रिपोर्ट 2060 में 1882 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है। 9 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं 12 सैंपलों को रिजेक्ट कर दिया गया। जिले में अब तक एक लाख 47 हजार 573 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 8014 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी 1960 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 5729 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अन्य खबरें
मास्क एक जिंदगी अनेक अभियान के तहत निगमकर्मी लोगों को कर रहे जागरूक
डीएवीवी (DAVV) में इस साल हटी सीईटी, मेरिट पर होगा छात्रों का प्रवेश
अदालतों में 15 अगस्त तक होगी ऑनलाइन सुनवाई, कमेटी ने लिया फैसला
राम मन्दिर की नींव के बाद मना रहे थे जश्न, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ हंगामा