इंदौर में नवंबर शुरू होते ही असर दिखाएगी ठंड, रात का पारा घटकर पहुंचा 16 डिग्री
- इंदौर: देश में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. गर्मी जाने का साथ ही हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है. गुरुवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है.
_1604148783777_1604148789219.jpg)
इंदौर.देश में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. गर्मी जाने का साथ ही हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है. गुरुवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. हालांकि इसमें बुधवार रात के मुकाबले 0.5 डिग्री की कमी आई. नवंबर शुरू होते ही रात के तापमान में और कमी आएगी. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चला जाएगा। इस महीने न्यूनतम तापमान का स्तर 15.8 डिग्री रहा है. वहीं, लोगों को अब शाम से सुबह तक ठंडक महसूस हो रही है.
नाबालिग लड़के पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने केस किया दर्ज
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री घटकर 30.9 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकतम पारा 31.7 डिग्री था. दिनभर धूप रहने से दोपहर में उमस रहती है, लेकिन अधिकतम तापमान भी सामान्य के आसपास ही रिकॉर्ड हो रहा है. पिछले साल इस वक्त तक घने बादल छाते रहे थे. बीच-बीच में बारिश भी होती रही. हालांकि, इस साल मौसम सामान्य बना हुआ है.
अन्य खबरें
इंदौर: विभाग ने इतने रुपए बकाया होने पर काटी बिजली, तो मां-बेटे ने कर दिया पथराव
इंदौर: 2 नवंबर से शुरू होंगे मालवा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन