स्टूडेंट्स के लिए खास है इस साल सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी पर बन रहा त्रिवेणी योग
- बसंत पंचमी पर ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हर साल बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाती है. लेकिन इस बार बसंत पंचमी पर एक नहीं बल्कि तीन शुभ संयोग बन रहे हैं, जो खासकर पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट्स के लिए फलदायी होगी.

शनिवार 5 फरवरी 2022 को देशभर में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अराधना की जाएगी. इस दिन कई जगहों में स्कूल कॉलेजों में छुट्टी होती है और सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. बड़े-बड़े पंडाल और देवी सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कर धूमधाम से सरस्वती पूजा का त्योहार मनाया जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्योहार को मनाने का तरीका भी अलग है. कई जगहों पर बसंत पंचमी के इस पर्व को सरस्वती पूजा, बागेश्वरी जयंती और श्री पंचमी के नाम भी जाना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी भक्त मां सरस्वती की पूजा के लिए तैयारियों में जुट गए हैं.
लेकिन इस साल की सरस्वती पूजा कई मायनों में खास होने वाली है. क्योंकि इस बार बसंत पंचमी पर तीन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं जो खास कर पढ़ने-लिखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शुभ माना जाता रहा है. ऐसे में इस दिन विशेष मुहूर्त पर स्टूडेंट्स अगर पूजा करते हैं तो उन्हें मां सरस्वती से विद्धा, एकाग्रता, शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर उड़ाई जाती है पतंग, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा
कौन-कौन से बन रहे दुर्लभ संयोग-
ज्योतिष के अनुसार अगर किसी पर्व में ग्रहों की खास स्थिति से शुभ योग बनते हैं तो उस तिथि पर पूजा करने का महत्व और बढ़ जाता है. इस साल बसंत पंचंमी पर तीन दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसमें सरस्वती पूजा करना काफी फलदायी होगा. अगर स्टूडेंट्स के लिए देखा जाए, तो इस साल बसंत पंचमी पर सिद्ध, साध्य और रवि योग के त्रिवेणी योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस त्रिवेणी योग में आप अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार आरंभ कराते हुए उन्हें मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती पर 12 राशियों के लिए 12 मंत्र, राशि के अनुसार करें जाप
अन्य खबरें
Video: फिर हुआ मैगी का सत्यानाश, एक्सपेरिमेंट के नाम पर बना दिया इसका पराठा
Video: टूटा हाथ दिखाकर मांग रहा था भीख, शख्स ने पकड़ी चोरी तो खिलखिलाकर हंसने लगा भिखारी
Ganesh Jayanti 2022: कब है गणेश जयंती, पूजा में बप्पा को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें
Video: कुत्ते के साथ ऐसी नकल कर रहा था छोटा बच्चा, लोग बोले- बेस्ट फ्रेंड