भाद्रपद मास का पहला बुधवार आज,विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करते समय जरूर करें ये पांच काम

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 7:04 AM IST
  • बुधवार गणेश भगवान का प्रिय दिन माना जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. भाद्रपद मास में तो भगवान गणेश का महत्व और भी बढ़ जाता है. 
भाद्रपद मास में गणपति की पूजा. फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहा गया है. भगवान गणेश को शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. यही कारण है कि हर शुभ काम में सबसे पहले गणपति की पूजा की जाती है. वहीं बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन की सारी परेशानियां कम होती है. बुधवार गणेश भगवान का प्रिय दिन माना जाता है. हर बुधवार भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन में शुभता का आगमन होता है. कई लोग बुधवार को गणेश की पूजा करते होंगे. लेकिन अगर पूजा करते वक्त आप इन पांच बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके भाग्य के दरवाजे खुल जाएंगे.

ऐसे करें पूजा- बुधवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने. गणेश की मूर्ति या तस्वीर का पूर्व दिशा में हो तो और भी बेहतर माना जाता है. भगवान को फूल, रोली, चंदन चढ़ाए. इसके साथ ही गणेश को लाल सिंदूर भी जरूर लगाए. घी और गुड़ का भोग लगाए. गणेश भगवान को चावल काफी प्रिय होता है.  इन दिन आप चावल की खीर बनाकर इसका भोग भी लगा सकते हैं. इसके बाद भगवान की आरती करें. आरती के बाद ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ का जाप 108 बार करें.

खान-पान का भाद्रपद महीने में रखें विशेष ध्यान, आसानी से पचने वाली चीजें ही खाएं

इन पांच मंत्रों के जाप से जीवन के हर संकट हरेंगे विघ्नहर्ता- .

1 जीवन में खुशहाली के लिए- 'ॐ गं गणपतये नम'

2. संकट को दूर करने के लिए- 'ॐ वक्रतुंडाय हुं'

3. रोजगार प्राप्ति के लिए- 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'

4. जीवन में कलह और अशांति दूर करने के लिए- 'ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा'

5. सौभाग्य प्राप्ति के लिए- 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'

आज से भाद्रपद शुरू जन्माष्टमी, हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी इस महीने में होगी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें