इंदौर में कोरोना आंकड़ा 8 हजार पार,150 से ज्यादा नए रोगी आए सामने

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th Aug 2020, 11:29 PM IST
  • इंदौर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक 1 लाख 49 हजार 534 सैंपलों की जांच हो चुकी है जिसमें 8159 मरीज कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। वहीं अब तक 328 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 5771 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। फिलहाल 2060 कोरोना एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है।
इंदौर में कोरोना आंकड़ा

इंदौर.लगातार पैर पसारते कोरोना से हर कोई दहशत में जिंदगी जी रहा है। इंदौर में 145 नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए है। तीन रोगियाों की आज जान भी गई है। जिले में लिए गए 1961 सैंपलों की जांच में 1799 मरीज निगेटिव पाए गए। 17 की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी बात यह है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज को किट भी मिल गई है। पहले चरण की ट्रेनिंग में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने सर्वे के तकनीकी पहलुओं और सरकार की गाइडलाइन के बारे में बताया। सर्वे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि रेंडम सर्वे के लिए सारी तैयारी है। एक-दो दिन में इसे शुरू करेंगे।

इंदौर जिले में अब तक 1 लाख 49 हजार 534 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 8159 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। 5771 मरीज जहां कोराेना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 328 लोगों की जान भी ली है। अभी भी जिले में 2060 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5478 लोग अब अपने घर लौट चुके हैं।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें