इंदौर में कोरोना का कहर जारी, रोज बने रहे नए रिकॉर्ड

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th Aug 2020, 11:51 PM IST
  • इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को 208 नये मामले सामने आये है .पिछले नौ दिनों में 1276 नये मरीज सामने आ चुके है .
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर मे कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ रहा है. मरीजों का आंकड़ा रोज अपना ही रिकोर्ड तोड रहा है. जिले मे अब तक 8724 लोगों तक संक्रमण पहुच चुका है. रविवार को 208 नये मामले सामने आये है .पिछले नौ दिनों में 1276 नये मरीज सामने आ चुके है .

इंदौर पर कोरोना काल में अगस्त महीना सबसे भारी पड़ता नजर आ रहा है. अगस्त के शुरुआती 9 दिनों में 1276 नए संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है. रविवार को जांच के दौरान 208 नए मामले सामने आए. रविवार को 36 सौ लोगों की सैंपलिंग की गई थी. इंदौर मे अब 8724 संक्रमित हो चुके हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांचे बढ़ने से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

इंदौर के लिए चिंता की बात यह भी है कि अब मरीज शहर के सभी इलाकों में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाजर व दुकानों के खुलने से संक्रमण में इजाफा हुआ है. लोग सरकारी गाईडलाइन का पालना नही कर रहे हैं. मुह पर मास्क और हाथों को सेनेटाइज करने से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. अब स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि नये मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाल कर उनकी जांच की जाए ताकि संक्रमण की इस चेन को तोडा जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें