इंदौर में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, मिले 586 पॉजिटिव, तीन की मौत

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Nov 2020, 6:51 PM IST
  • इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति धीरे-धीरे भयावह हो रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
इंदौर में कोरोना का कहर जारी 

इंदौर.इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति धीरे-धीरे भयावह हो रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. इंदौर में रविवार को कोरोना संदिग्ध 5651 मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 586 मरीज पॉजिटिव निकले. बता दें, इंदौर में अब तक चार लाख 72 हजार 692 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें से 38,247 पॉजिटिव पाए गए. रविवार को 119 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 34 हजार 424 हो चुकी है.

कोरोना का प्रकोप, तीसरी लहर के बाद रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

फिलहाल इंदौर में 3088 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई. अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 735 हो चुकी है. वहीं, पुलिसकर्मियों में भी लगातार यह खतरनाक वायरस फैलता जा रहा है. शहर में अब तक 18 पुलिसरकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें