डीएवीवी (DAVV) में इस साल हटी सीईटी, मेरिट पर होगा छात्रों का प्रवेश
- डीएवीवी में सीईटी के आधार पर होता था छात्रों का प्रवेश

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में इस वर्ष कॉमन ला एडमिशन टेस्ट नहीं होगा। विश्वविद्यालय ने यह फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है। अभी तक टेस्ट को लेकर कोई डेटशीट जारी नहीं की गई है।
विश्वविद्यालय ने जल्द ही टेस्ट की डेट शीट जारी करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा डीएवीवी के 10 टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी इस साल कोरोना के चलते नहीं होगी। कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोनावायरस में सुधार होने पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह प्रक्रिया रोक दी गई है।
अब मेरिट आधार पर एडमिशन होंगे। बुधवार को कुलपति डॉ. रेणु जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं 22 अगस्त को होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
अन्य खबरें
अदालतों में 15 अगस्त तक होगी ऑनलाइन सुनवाई, कमेटी ने लिया फैसला
राम मन्दिर की नींव के बाद मना रहे थे जश्न, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ हंगामा
इंदौर में प्रेमी ने की प्रेमिका की गला काट कर हत्या
इंदौर से दिल्ली, मुम्बई और दानापुर के लिए ट्रेनों का तय हुआ टाइम टेबल