धनतेरस 2021 पर चांदी खरीदने के लिए राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा, एमपी भोपाल इंदौर में शुभ मुहूर्त

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 1st Nov 2021, 9:17 AM IST
  • धनतेरस के दिन चांदी के आभूषण या बर्तन आदि की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. कुछ लोग इस दिन गणेश लक्ष्मी की चांदी के सिक्के भी खरीदते है. लेकिन सबसे जरूरी चीज यह है कि आप धनतरेस पर जो खरीदारी करें उसे शुभ मुहूर्त पर ही करें. हम आपको बता रहें हैं धनतेरस के दिन चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.
धनतेरस 2021 में चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त.

धनतेरस से लेकर दीपावली और भाई दूज तक लगातार पांच त्योहार का आगमन जल्द ही होने वाला है. इस पंचदिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतरेस के दिन से ही हो जाती है. धनतरेस आने में बस कुछ ही समय बचा है. लेकिन बाजारों में अभी से ही धनतरेस की रौनक और जगमगाहट देखने को मिल रही है. बाजार में दुकानों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, विक्रेता बस ग्राहक का ही इंतजार कर रहे हैं. धनतरेस के दिन लोग जमकर शॉपिंग करते हैं और बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. 

इस साल धनतरेस पर क्या लेना है, इसकी लिस्ट तो आपने बना ही ली होगी. अगर आप इस साल धनतेरस के मौके पर चांदी के आभूषण, बर्तन मूर्ति या चांदी से बनी कोई भी वस्तु लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले जान ले इसे खरीदने का शुभ मूहुर्त. कहा जाता है कि धनतरेस पर खरीदी गई वस्तु का कई गुणा लाभ मिलता है और उसमें मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. इसलिए यह जरूरी है कि आप धनतरेस की शॉपिंग शुभ मुहूर्त पर ही करें, जिससे की आपको उसका पूरा लाभ मिल सके.

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें बर्तन, पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर झारखंड रांची बोकारो धनबाद में शुभ मुहूर्त

क्यों मनाया जाता है धनतरेस- यहां सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर धनतेरस का त्योहार क्यों मनाया जाता है. इस दिन लोग क्यों विशेष पूजा पाठ करते हैं और खरीदारी करते है. क्या है. धनतेरस को धन त्रयोदशी या धन का दिन और धन्वन्तरि भगवान का दिन कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धनतेरस के दिन कोई धातु खरीदने की परंपरा है. धनतेरस पर्व दीपावली से दो दिन पहले होती है.

चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- धनतेरस के दिन चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 31 मिनट से पूरे दिन तक रहेगा. लेकिन राहुकाल के समय खरीदारी न करें. वहीं शाम 7:10 बजे से लेकर 8:44 तक का समय चांदी की खरीदारी के काफी उत्तम है.

धनतेरस 2021 पर चांदी खरीदने के लिए बिहार के पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर झारखंड रांची बोकारो धनबाद में शुभ मुहूर्त

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें