DAVV के छात्रों की हुई विशेष परीक्षा का मूल्यांकन शुरू, 20 जनवरी तक आएंगे परिणाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:58 PM IST
  • कोरोनावायरस के कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, पिछले हफ्ते उनकी विशेष परीक्षा की कॉपियां यूनिवर्सिटी में जमा हो गई हैं. इन कॉपियों को जांचने का काम भी शुरू हो चुका है.
पिछले हफ्ते उनकी विशेष परीक्षा की कॉपियां यूनिवर्सिटी में जमा हो गई हैं

इंदौर. कोरोनावायरस के कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, पिछले हफ्ते उनकी विशेष परीक्षा की कॉपियां यूनिवर्सिटी में जमा हो गई हैं. इन कॉपियों को जांचने का काम भी शुरू हो चुका है. बता दें, लगभग 1500 विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल हुए थे.

 वहीं, अधिकारियों के मुताबिक 20 जनवरी तक इनका परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में सितंबर में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीजे, बीएसडब्ल्यू की ओपन बुक टेस्ट से परीक्षा करवाई गई थी.

जिसमें, उस समय कुछ विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित थे जबकि कुछ विद्यार्थी कंटेंटमेंट इलाके में रहते थे. इसकी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए हैं. इनकी विश्वविद्यालय ने दिसंबर में विशेष परीक्षा करवाई. 22 दिसंबर को पेपर अपलोड हुए और 28 दिसंबर को कॉलेज ने कॉपियां विश्वविद्यालय में जमा करवाई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि कॉपियां का मूल्यांकन किया जा रहा है. कॉलेजों से विद्यार्थियों के पुराने असाइनमेंट के नंबर भी मांगे गए हैं. 20 जनवरी तक परिणाम घोषित किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें