एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की बढ़ी परेशानी, इंदौर के एससी- एसटी थाने में एफआईआर दर्ज

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th May 2021, 1:19 PM IST
  • प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस और तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता द्वारा कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक विवादित बयान दिया गया था. जिसे लेकर इंदौर में दलित समुदाय और वाल्मीकि समाज मे रोष था. इसी को लेकर विरोध जारी था और अब मुनमुन दत्ता के खिलाफ एससी-एसटी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है.
इंदौर में तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता के खिलाफ वाल्मीकि समाज में आक्रोश है .

इंदौर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आक्रोश बढ़ रहा था. यहां तक सफाई करने वाले वाल्मीकि समाज के लोगो ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सफाई के काम को बंद करने की चेतावनी भी दे डाली थी. आखिरकार, अब मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. समाज के लोगों का आरोप है कि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उसमें वाल्मीकि समाज को लेकर अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है.अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार सहित समाज के लोग एकजुट होकर एससी-एसटी थाने पहुंचे. यहां अभिनेत्री दत्ता को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी कर धरना दिया गया.

 

मुनमुन दत्‍ता ने अपने वीडियो में जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए माफी भी मांगी थी. यह माफी तब आई जब इंटरनेट पर #ArrestMunmunDutta हैशटैग वायरल हो गया और लोग दत्ता की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इंटरनेट यूजर्स ने मुनमुन दत्‍ता पर एससी/एसटी एक्‍ट के तहत मुकदमा चलाए जाने की भी मांग की थी. इधर, इंदौर में दलित समुदाय और वाल्मीकि संगठनों ने विरोध के उग्र तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे . जिसके बाद एससी-एसटी एक्ट के तहत मुनमुन दत्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग उठी और अब अभिनेत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुका है.

इंदौर: ब्लैक फंगस को लेकर नगर निगम ने तैयार किया मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम

अब इस मामले में इंदौर की पुलिस को मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना होगा. फिलहाल, इंदौर में वाल्मीकि समाज मे मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता के खिलाफ जमकर आक्रोश है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें