VIDEO: ओरियो पकौड़ा, रसगुल्ला चांट के बाद पेश है मिर्ची आईसक्रीम, देखें मेकिंग प्रोसेस
- इंदौर के फूड ब्लॉगर ऋषभ सिंह ने मिर्ची आईसक्रीम वाले इस वीडियो को शेयर किया है. यूट्यूब चैनल स्पून्स ऑफ इंदौर 2.0 पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ओरियो पकौड़ा और रसगुल्ला चाट के बाद इंटरनेट पर इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है. अब इंटरनेट पर मिर्ची आईसक्रीम का वीडियो धूम मचा रहा है. मिर्ची आईसक्रीम वाले इस वीडियो को इंदौर के फूड ब्लॉगर ऋषभ सिंह ने शेयर किया है. यूट्यूब चैनल स्पून्स ऑफ इंदौर 2.0 पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 38,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इस वायरल वीडियो में स्ट्रीट वेंडर पहले हरी मिर्च काटता है और नुटेला डालता है. उसके बाद दूध की मलाई डालते हैं और अच्छी तरह मिलाते हैं. उसके बाद मिश्रण को फ्रीजर में रख दिया जाता है और रोल बना लिया जाता है. वीडियो के अंत तक, वेंडर गार्निशिंग के लिए रोल के ऊपर मिर्च के टुकड़े डालते हैं. इसके बाद बेचने वाला यह आइसक्रीम एक ग्राहक को सौंपता है, जिसके बाद वह ग्राहक बहुत सारी मिर्ची होने की बात कहता है.
इस वायरल वीडियो में यह आइसक्रीम कई लोगों को मिर्च और आइसक्रीम का अजीब मिश्रण लगा. जबकि कई अन्य लोगों ने इसका मज़ाक उड़ाया. एक यूजर ने कहा, "हमें भारतीय खाद्य दुरुपयोग नियंत्रण ब्यूरो (FACBI) की गंभीरता से जरूरत है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'थानोस के लिए मेरा सम्मान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बताते चलें कि इंटरनेट पर मिर्ची आईसक्रीम का वीडियो धूम मचा रहा है. मिर्ची आईसक्रीम वाले इस वीडियो को इंदौर के फूड ब्लॉगर ऋषभ सिंह ने शेयर किया है. यूट्यूब चैनल स्पून्स ऑफ इंदौर 2.0 पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अन्य खबरें
Viral Video: कहानियों से हकीकत में उतरा अलादीन, कालीन पर उड़ता देख दंग रह गए लोग
Video Viral: तंजानिया के भाई-बहन ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया जबरदस्त डांस
Viral Video: एक्स ब्वॉयफ्रेंड को जलाने के लिए रचाई फर्जी शादी, उल्टा पड़ गया दांव
Viral Video: लोगों को खूब पसंद आ रहा 'फायर गोलगप्पा', देखें वीडियो