इंदौर में शुक्रवार की रात रही सबसे सर्द, दिन-रात का पारा सामान्य से नीचे

Smart News Team, Last updated: Sat, 28th Nov 2020, 3:54 PM IST
  • कमजोर पड़ चुका निवार तूफान ने मंद पड़ चुकी उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं को गति दे दी है, जिससे ठंड का असर बढ़ने लगा है. इंदौर में शुक्रवार रात को अचानक दो डिग्री से ज्यादा गिरकर 11.8 डिग्री पर आ गया.
सांकेतिक फोटो

इंदौर. इंदौर में ठंड ने धीरे-धीरे अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इंदौर के लिए शुक्रवार रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. इस सीजन में पहली बार रात के साथ ही दिन का पारा भी सामान्य से कम आंका गया. कमजोर पड़ चुका निवार तूफान ने मंद पड़ चुकी उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं को गति दे दी है, जिससे ठंड का असर बढ़ने लगा है. ठंड बढ़ने का एक कारण यह भी है कि गुजरात की ओर से आने वाली नमी कमी पड़ गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब लगातार पारे में गिरावट आएगी.

गुरुवार रात न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया था, जो शुक्रवार रात को अचानक दो डिग्री से ज्यादा गिरकर 11.8 डिग्री पर आ गया. वहीं, दिन के पारे में भी काफी गिरावट आई है. यह करीब 4 डिग्री लुढ़ककर 25 डिग्री पर आ गया है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में रात का न्यूनतम पारा 7 से 9 डिग्री के बीच तक रिकॉर्ड हुआ है.

हाई कोर्ट तक पहुंचा कोरोना, साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक कंटेनमेंट जोन घोषित

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गुजरात तरफ बने चक्रवात से इंदौर को नमी मिल रही थी और यह 43 प्रतिशत तक बनी हुई थी. इसी वजह से तापमान में गिरावट नहीं आ रही थी. जबकि दिल्ली के प्रभाव से मप्र के ग्वालियर, दतिया, उमरिया, नौगांव आदि जिलों में पारा शीतलहर के करीब पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है एक-दो दिन में हवा की रफ्तार में कमी आएगी और यह 5 से 7 किमी प्रति घंटे की सामान्य रफ्तार से चलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें