Video: 100 मोमोज खाने का चैलेंज लड़की को पड़ गया भारी, आखिरी में....

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 5:28 PM IST
  • 100 मोमोज खाने के चैलेंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक लड़की पूरे 100 चिकन मोमोज खाने का चैलेंज लेती है और एक के बाद एक गपागप मोमोज खाती जाती है. यूजर्स भी इस तरह से लड़की को मोमोज खाता देख हैरान रह गए.
मोटो चैलेंज फोटो साभार (सोशल मीडिया)

आजकल सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं. कभी डांस चैलेंज, कभी गोलगप्पा चैलेंज तो कभी पिज्जा चैलेंज. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है इसमें एक लड़की चिकन मोमोज खाने का चैलेंज ले रही है. वो भी एक या दो प्लेट नहीं बल्कि पूरे 100 चिकन मोमोज खाने का चैलेंज. मोमोज आज कल हर किसी का फेवरेट हैं. ये चाइनीज फास्ट फूड है. चाउमिन, चिली पोटेटो, मंचूरियन और स्प्रिंग रोल वगैरह की तरह आजकल मोमोज भी हर किसी का फेवरेट है. बाजार में वेज, पनीर, सोया, चिकन जैसे कई वैराइटी में मोमोज मिलते हैं. 

बच्चों की सेहत को लेकर लोग पैरेंट्स घर में भी मोमोज बनाने लगे हैं. मोमोज खाने में इतना टेस्टी होता है कि इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. कुछ लोग तो एक बार 2-3 प्लेट मोमोज खा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी 100 मोमोज खाए हैं या किसी को खाते देखा है? नहीं तो एक बार ये वीडियो जरूर देखिए.

दुल्हन ने शादी के लहंगे पर लिखवाया स्व. पिता का पत्र, Video में कहीं दिल की बात

लड़की ने 100 मोमोज खाने का लिया चैलेंज

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की पूरे 100 चिकन मोमोज खाने का चैलेंज लेती है. माधुरी लाहिरी नाम की यूट्यूबर ने इस चैलेंज से सभी को हैरान कर दिया. माधुरी ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल MaddyEats पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ढ़ेर सारे मोमोज अपने सामने लेकर बैठी हुई है और उसे खाने का चैलेंज लेती है.

वह एक के बाद एक मोमोज खाना शुरू कर देती है और बड़े चाव से खाती जाती है, लेकिन खाते खाते उसकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि आखिरकार उसे 15-20 मोमोज छोड़ने पड़ते हैं.  इस लड़की के मोमोज खाने का क्रेजी चैलेंज भले ही पूरा न हुआ हो लेकिन लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

Viral Video: लड़की है या अजूबा, दहाड़ते हुए खूंखार शेर को गोद में उठाकर ले गई…

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें