नौ दिनों के गुप्त नवरात्रि में करें 10 महाविद्या के ये उपाय, सुधर जाएगी माली हालत

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 9:03 AM IST
  • हिंदू पंचांग में माघ महीने में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. 2 फरवरी 2022 से गुप्त नवरात्रि शुरू हो चुकी है. इसमें 10 महाविद्या की पूजा-अर्चना की जाती है. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इस नवरात्रि 10 महाविद्या को इन उपायों से प्रसन्न करें.
गुप्त नवरात्रि (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

साल में कुल चार नवरात्रि मनाई जाती है, जिसमें दो उजागर और दो गुप्त नवरात्रि होती है. चैत्र और अश्विन महीने में पड़ने वाली नवरात्री को उजागर नवरात्री कहा जाता है. वहीं आषाढ़ और माघ महीने में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहके हैं. गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी 2022 से प्रारभं हो चुकी है. सभी नवरात्रियों में गुप्त नवरात्रि इसलिए भी अलग मानी जाती है क्योंकि इसमें देवी मां के नौ स्वरूपों की नहीं बल्कि 10 महाविद्याओं की पूजा-अराधना की जाती है.

10 महाविद्याओं के नाम- तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला हैं. गुप्त नवरात्रि के 10 दिनों में इन दस महाविद्याओं और उन देवियों को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय किए जाते हैं, जिससे व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

धन संबंधी या आर्थिक समस्या के लिए- आपको बता दें कि इन 10 महाविद्याओं में तीन देवियां ऐसी होती हैं जो अपने भक्तों की धन संबंधी जुड़ी समस्या को दूर करती है. इसलिए अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और अपनी माली हालत से परेशान हैं तो इन देवियों की पूजा गुप्त नवरात्रि के दौरान कर सकते हैं. आइये जानते हैं पूजा के जरूरी नियम और देवी को प्रसन्न करने के मंत्र.

1. मां भुवनेश्वरी- देवी भुवनेश्वरी की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर धनप्राप्ति का आशीर्वाद देती है. भुवनेश्वरी मां को प्रसन्न करने के लिए आप 'ह्रीं भुवनेश्वरीयै ह्रीं नम:' मंत्र का स्फटिक माला से ग्यारह माला गुप्त नवरात्रि में प्रतिदिन जाप करें.

2. माता त्रिपुर भैरवी- इनकी पूजा करने से आजीविका और नौकरी पेशा या व्यापार में खूब वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति धन पाकर सुख भोग करता है. त्रिपुर भेरवी का मंत्र-' ह्रीं भैरवी क्लौं ह्रीं स्वाहा:' मूंगे की माला से इस मंत्र का पंद्रह बार जाप करें.

3. कमला रानी- गुह क्लेश, दरिद्रता, संकट या अशांति को दूप करने के लिए गुप्त नवरात्रि में मां कमला रानी का आशीर्वाद जरूर लें. इनकी भक्ति करने से व्यक्ति सुख और समृद्धि पाकर शांतिपूर्ण जीवन बिताता है. कमला रानी माता का मंत्र- 'हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:' इस मंत्र का जाप कमलपट्टे की माला से रोजाना दस माला जाप करें.

Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि में भूलकर भी ना करें काम वरना घर से लौट जाएंगी मां दुर्गा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें