इन खास संदेशों के जरिए अपनों के साथ मनाएं छोटी दिवाली का पवित्र त्योहार

Deepakshi Sharma, Last updated: Wed, 3rd Nov 2021, 11:30 AM IST
  • आज 3 नवंबर को छोटी दिवाली (Choti Diwali),नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi), रूप चौदस (Roop Chaudas) या यम दिवाली (Yam Diwali) का त्योहार मनाया जाएगा .  इस खास दिन को अपनों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए आप उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं. ताकि उनका दिन भी रहे मंगलमय.
छोटी दिवाली पर दें अपनों को बधाई संदेश

इंदौर. दिवाली से महज एक दिन पहले छोटी दिवाली आती है. कार्तिक कृष्ण चतुदर्शी की तारीख को नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन को लोग छोटी दीवाली भी कहते हैं. इसे यम दीपावली के नाम से भी लोग जानते हैं. ऐसे में इस दिन को अपनों के साथ आप खुलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं. हम आपके लिए छोटी दीपावली से जुड़े कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं. जोकि कुछ इस तरह से दिए गए हैं.

- न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग

सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग

छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं

Diwali 2021: दिवाली के मौके पर कम समय और आसानी से बनाएं ये रंगोली डिजाइन, घर दिखेगा खूबसूरत

- अच्छे की बुरे पर विजय हो

हर जगह बस आप ही की जय हो

छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Choti Diwali

- पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

- दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए आपके खुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

Happy Choti Diwali

- दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो

बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर

छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

Diwali 2021: दिवाली पर ये 5 चीजें भूलकर भी न करें गिफ्ट, होगा भारी नुकसान

- झिलमिलाते दीपों की आभा से

प्रकाशित ये दीपावली

आपके घर आंगन में,

धन, धान्य, सुख, समृद्धि

और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए

हैप्पी छोटी दिवाली

- पूजा से भरी थाली है

चारों ओर खुशहाली है

आओ मिलके मनाएं ये दिन

आज छोटी दिवाली है

आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं

हैप्पी छोटी दिवाली

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें