इंदौर आज का राशिफल 3 जुलाई: कन्या राशि वाले आज आपकी तरक्की के योग बन रहे हैं
- व्यक्ति को दैनिक राशिफल के जरिए आने वाले कल का आभास होता है. इसलिए जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक इंदौर आसपास का आज का राशिफल 3 जुलाई 2021.
_1625282590413_1625282601761.jpeg)
इंदौर: जन्म कुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर का आज का राशिफल 3 जुलाई 2021.
कुंभ राशि विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता के योग भाग्य के सितारे आज आपके साथ
मेष - आपको आज मेहनत अधिक करनी होगी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आप सफल रहेंगे शाम के बाद समय आपके अनुकूल है अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें.
वृष - आज पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा पुराने रुके हुए कार्यों में गति आएगी धन आगमन के योग बन रहे हैं स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें.
मिथुन - आज का दिन आपका आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा कुछ नया करने का प्लान बना रहे हैं तो योजनाएं सफल होंगी वाणी पर संयम रखें धोखाधड़ी से बच कर रहे हैं.
कर्क - धार्मिक यात्रा के योग बन रहे है यदि आप नौकरी पेशा हैं तो बॉस को खुश कर पाएंगे आपके कार्यों की प्रशंसा होगी मां के आशीर्वाद के साथ काम शुरू करें.
सिंह - आपका दिन आज मिला-जुला रहने वाला है कहीं से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है झगड़े से बचें जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा धन वृद्धि के योग है.
कन्या - आज आपकी तरक्की के योग बन रहे हैं कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है धन का निवेश सोच समझ कर करें स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी के बहकावे में ना आएं.
तुला - आज पिता के द्वारा तोहफा मिलेगा सोचे हुए सारे काम आज पूरे होंगे अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें गुरु का आशीर्वाद ले समय अनुकूल है.
वृश्चिक - आज का दिन आर्थिक दृष्टि से ठीक-ठाक है ससुराल पक्ष से संबंध बनाकर रखें भावनाओं पर नियंत्रण रखें किसी को ठेस ना पहुंचाएं समय.
धनु- संतान की तरफ से आज कुछ अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है घर में खुशी का माहौल रहेगा गुप्त शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी मां भगवती का आशीर्वाद.
मकर - माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाद-विवाद से बचें यदि आप कुछ करने की सोच रहे हैं तो उसमें रुकावट आ सकती है धैर्य रखें यदि आप प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं तो धन लाभ के योग हैं.
कुंभ - आज आपके लिए कुछ नया होगा विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी नौकरी में आ रही परेशानियां दूर होंगी भाग्य के सितारे आपके साथ हैं.
मीन- खर्चों पर नियंत्रण रखें धन वृद्धि के योग बन रहे हैं आज आपका समय हर्षोल्लास के साथ बीतेगा गणेश पूजन करके घर से निकले.

अन्य खबरें
इंदौर आज का राशिफल 2 जुलाई: कर्क राशि वालों अपने विरोधियों से रहें सतर्क
गीता में मकान की नींव में सर्प और कलश को गाड़ने का है महत्व, जानें कैसे?
इंदौर आज का राशिफल 1 जुलाई: तुला राशि वालों अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेगा
इंदौर: पिकनिक पर जाना चाहते हैं किसी खूबसूरत जगह, पातालपानी से बेहतर कुछ नहीं