इंदौर में गुलजार हुआ सर्राफा बाजार, ग्राहकों की लगी भीड़

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 1:18 PM IST
  • त्योहारों के सीजन के साथ शादी का सीजन में शुरू होने वाला है, ऐसे में ग्राहक अपनी बेटियों के लिए सोने-चांदी के गहने खरीद रहे हैं. वहीं, इसको लेकर कारोबारियों का कहना है कि यह तो शुरुआत है, दीपावली तक ग्राहकी लगातार बढ़ेगी.
त्यौहार के आगमन के साथ इंदौर में सर्राफा बाजार की चमक लौटी

इंदौर: त्योहारों के मौसम में इंदौर के सर्राफा बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. मार्केट में लोगों की भीड़ वाकई हैरान कर देने वाली है. बता दें, त्योहारों के सीजन के साथ शादी का सीजन में शुरू होने वाला है, ऐसे में ग्राहक अपनी बेटियों के लिए सोने-चांदी के गहने खरीद रहे हैं. वहीं, इसको लेकर कारोबारियों का कहना है कि यह तो शुरुआत है, दीपावली तक ग्राहकी लगातार बढ़ेगी. अपनी बेटी के लिए गहने खरीदने आईं निधि पालीवाल ने कहा कि उन्हें इतनी भीड़ का अंदाजा नहीं था. पालीवाल ने बताया कि अगले महीने उनकी बेटी की शादी है. उन्होंने कहा, अभी दशहरा आएगा, उसके बाद पुष्य नक्षत्र और फिर दीपावली. इन सभी त्योहारों में सोने की खरीदी शुभ मानी जाती है. ऐसे में मांग बढ़ेगी, जिससे कीमतों में इजाफा होगा. यही वजह है कि मैं गहनों की खरीदी अभी कर लेना चाहती हूं.

कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहा हर चौथा डॉक्टर संक्रमित, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री ने बताया कि ग्राहकी जोर पकड़ने लगी है, लोग सर्राफा बाजार का रुख करने लगे हैं. फिर भी यदि लॉकडाउन से पहले वाली स्थिति से तुलना करें तो फिलहाल 50 प्रतिशत ही कारोबार हो रहा है. दिलचस्प है कि इसी एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रकाश जैन बड़नगरवाला ने कहा कि कारोबार 75-80 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वैसे शास्त्री को भी लगता है कि आगे कारोबार तेजी से बढ़ेगा.

सर्राफा कारोबारी मुरली बोंदरजी दलाल ने कहा कि इन दिनों सोने से ज्यादा चांदी का कारोबार हो रहा है. वैसे यह आम रुझान है, लेकिन अभी जिस पैमाने पर चांदी की मांग देखी जा रही है, उस तरह की स्थिति कभी-कभार ही नजर आती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें