इंदौर: ईपीएफओ ने एडवांस स्कीम में कर्मचारियों को अगस्त तक दिए 68.27 करोड़ रुपये

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Sep 2020, 9:36 AM IST
  • इंदौर में अप्रैल से अगस्त महीने तक 36 हजार 487 कर्मचारियों को दिए 68.27 करोड़ रुपये. पांच महीने में क्षेत्रीय कार्यालय में करीब 81 हजार आवेदन के माध्यम से 251 करोड़ 79 लाख रुपये दावे की राशि दी है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)

इंदौर| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कोविड 19 एडवांस स्कीम की सुविधा के तहत निजी संस्थान के कर्मचारियों को अग्रिम राशि दी है. इससे इंदौर सहित अन्य शहरों के कर्मचारियों को काफी लाभ मिला है. एक जानकारी के अनुसार अप्रैल से अगस्त महीने तक 36 हजार 487 कर्मचारियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे जिन्हें 68.27 करोड़ रुपये दिए गए.

एडवांस क्लेम के अलावा कर्मचारियों ने पीएफ राशि निकालने के लिए भी आवेदन दिए थे. इसके लिए पांच महीने में क्षेत्रीय कार्यालय में करीब 81 हजार आवेदन आए और करीब 251 करोड़ 79 लाख रुपये दावे की राशि दी है. कोरोनाकाल में ईपीएफओ ने विभिन्न योजना के तहत कर्मचारियों को सुविधा दी है, जिसके आंकड़े 31 अगस्त को सार्वजनिक किए. ऑनलाइन जानकारी ठीक करने के लिए 20 हजार सदस्यों ने फॉर्म भरे हैं. इस अवधि में पीएफ से जुड़ी 2600 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया गया. 53 हजार 687 पेंशनधारकों के खातों में छह करोड़ रुपये डाले गए.

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के चलते 30 हजार कर्मचारियों के यूएएन नंबर को आधार और खातों से लिंक किया है ताकि इन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी हो. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के मुताबिक कर्मचारी अपनी शिकायत पोर्टल और वाट्सएप नंबर (8305411688) पर कर सकते हैं. उनके समस्याओं का निवारण 48 घंटे के अंदर करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें