खाने-पीने के शौकीन आना ना भूलें इंदौर की 56 दुकान, हर व्यंजन का मिलेगा स्वाद
- इंदौर की 56 दुकान यहां के जायके का लुत्फ उठाने के लिए के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां आए बिना इंदौर का सफर करना समझो अधूरा ही होता है. सुबह छह बजे से ही इंदौर की 56 दुकानें खुलनी शुरू हो जाती हैं, जो कि रात के दस बजे तक खुली रहती हैं.
_1625372424869_1625372439838.jpeg)
मध्यप्रदेश का शहर इंदौर अपने महलों, मंदिरों और प्राकृतिक जगहों के साथ-साथ अपने जायके के लिए भी खूब जाना जाता है. चाहे इंदौरी पोहा हो या फिर खट्टा समोसा, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे तक इंदौर के जायके के दीवाने हैं. इंदौर में यूं तो घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन घूमने के साथ-साथ अगर जायके का भी आनंद उठाना है तो इंदौर की 56 दुकान सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां आए बिना इंदौर का सफर करना समझो अधूरा ही होता है.
सुबह छह बजे से ही इंदौर की 56 दुकानें खुलनी शुरू हो जाती हैं, जहां नाश्ते में स्वादिष्ट पोहे के साथ-साथ काफी कुछ खाने-पीने के लिए मिल सकता है. खास बात तो यह है कि यहां हिंदुस्तान के पारंपरिक भोजक के साथ-साथ हॉटडोग, मोमोस और पिज्जा जैसे कई अन्य खाने-पीने की चीजें भी मिलती हैं. इंदौर की छप्पन दुकानों में अगरवाल स्वीट्स, गणगौर स्वीस्ट, मधुराम स्वीट्स जैसे कई नामी-गिरामी आउटलेट भी सामिल हैं.

कहा जाता है कि यहां कुल 56 दुकानें हैं जो इंदौर के जायके के साथ-साथ अलग-अलग जगह के व्यंजन भी उपलब्ध कराती हैं. ऐसे में इस जगह का नाम 56 दुकान रखा गया है. यूं तो यह दुकानें सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती हैं, लेकिन शाम को इंदौर की 56 दुकानों में अलग तरह की ही रौनक देखने को मिलती है. कपल से लेकर युवा और बच्चे तक इंदौर की इस जगह के काफी दीवाने हैं.

56 दुकानों की खास बात यह भी है कि यहां का खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वच्छ और स्वस्थ भी होता है. यहां काम करने वाले लोगों को स्वच्छता के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. इतना ही नहीं, खाना बनाने वालों के नाखून कटे होने, बाल बंधे होने और कपड़े साफ होने भी जरूरी होते हैं.

कैसे पहुंचें: 56 दुकान इंदौर एयरपोर्ट से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में किसी भी निजी टैक्सी या ऑटो के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से भी निजी वाहन या सार्वजनिक वाहन के जरिए 56 दुकान तक पहुंचा जा सकता है.
अन्य खबरें
इंदौर आज का राशिफल 4 जुलाई: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन तनाव भरा हो सकता है
भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण से जाना चाहते हैं दूर, घूम आएं इंदौर के चोरल डेम
इंदौर आज का राशिफल 3 जुलाई: कुभ राशि वाले विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता के योग बनेंगे
इंदौर आज का राशिफल 3 जुलाई: कन्या राशि वाले आज आपकी तरक्की के योग बन रहे हैं