आज इंदौर से यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी दूसरी फ्लाइट

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Sep 2020, 7:58 AM IST
  • सुबह 11.20 बजे मुंबई से इंदौर को उड़ान भरेगी फ्लाइट, 12:50 पर पहुंचेगी इंदौर. इंदौर से दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट रवाना होकर दोपहर 2.55 बजे मुंबई पहुंचेगी. फ्लाय बिग की उड़ान नवंबर से होगी शुरू, पहले फरवरी में था प्रस्ताव
इंदौर एयरपोर्ट (फ़ाइल फ़ोटो)

इंदौर। इंदौर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार को दूसरी फ्लाइट का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. गुरुवार से इंदौर से एक और फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी.

यह फ्लाइट मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. यानी मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब और सहूलियत होगी.

जल्द ही मुंबई के लिए फ्लाई बिग की उड़ान भी शुरू होगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

नवंबर माह से फ्लाई बिग की उड़ान भी शुरू हो जाएगी. इससे फ्लाइट में यात्रियों को के लिए और भी सहूलियत होगी.

इंदौर-मुंबई के बीच गुरुवार से एक और फ्लाइट शुरू हो रही है. मुंबई के लिए एयरपोर्ट से यह दूसरी फ्लाइट है.

दोनों ही फ्लाइट का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी.

सप्ताह में 3 दिन उड़ाई जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

सप्ताह में गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी.

अनलॉक प्रक्रिया में ढील मिलने से अब धीरे-धीरे यात्रियों का दबाव भी बढ़ रहा है जिसके चलते सरकार को मजबूरन यात्रा की अनुमति देनी पड़ रही है.

दरअसल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी धीरे-धीरे सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चीजों में ढील दी जा रही है.

ये है शेड्यूल

मुंबई से सुबह 11.20 बजे फ्लाइट रवाना होगी. इंदौर दोपहर 12.50 बजे आएगी. वहीं इंदौर से दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट रवाना होगी जो दोपहर 2.55 बजे मुंबई पहुंचेगी. इंदौर से मुंबई तक के फ्लाइट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह ही रखा गया है. मुंबई से इंदौर तक फिलहाल 5250 रुपए किराया तय किया गया है.

इंदौर एयरपोर्ट से एक और एयरलाइंस फ्लाय बिग नवंबर से

फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी. एयरलाइंस दो फ्लाइट से भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, जबलपुर के लिए उड़ान शुरू करेगी. इसकी अनुमति का प्रस्ताव डीजीसीए को भेजा है. फ्लाय बिग एयरलाइंस इंदौर एयरपोर्ट से अपनी पहली फ्लाइट शुरू करेगी. इंदौर एयरपोर्ट को ही बेस बनाएगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार इंदौर से फ्लाइट संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

एयरलाइंस पहले फरवरी से शुरू करने वाली थी फ्लाइट

फ्लाय बिग एयरलाइंस पहले फरवरी से अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू करने वाली थी. पिछले विंटर शेड्यूल में भी एयरलाइंस ने इसकी घोषणा की थी. एयरलाइंस ने नाइट पार्किंग भी ली थी. साथ ही एयरलाइंस से जुड़े लोगों ने एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा भी की थी. अब एयरलाइंस नवंबर से दोबारा अपनी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है. एयरलाइंस कंपनी एटीआर (74 सीटर) विमान से फ्लाइट शुरू करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें