इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते 24 घंटों में 18 की मौत, 843 नए मामले
- एमपी में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटो में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं इंदौर में तीन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. एमपी में 843 नए संक्रमितों की भी पुष्टि हुई.

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आँकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नए मामलों की पुष्टि हुई और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 40,734 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और कोरोना मरीजों के मौत की पुष्टि हुई जिसके बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,033 पर पहुँच गयी.
एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में छह, इंदौर में तीन, जबलपुर एवं सिवनी में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सीहोर, होशंगाबाद एवं सिंगरौली में एक- एक मरीज की मौत हुई है.
कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 336 मौत इंदौर में हुई है.भोपाल में 226, उज्जैन में 75, सागर में 37, जबलपुर में 40, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 19 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत की बात सामने आयी है. अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक 176 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 71, मुरैना में 54, विदिशा में 28 एवं दमोह में 27 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 40,734 संक्रमितों में से अब तक 30,596 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 9,105 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 922 रोगियों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अन्य खबरें
नहीं रहे राहत इंदौरी, 10 साल की उम्र में साइन बोर्ड के लिए हो गए थे मशहूर
नहीं रहे राहत इंदौरी, 19 साल की उम्र में सुनाई थी पहली शायरी
इंदौर नही रहे मशहूर शायर इंदौरी , इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में ली अंतिम सांस
इंदौर के कवि अतुल ज्वाला ने साथी राहत इंदौरी को कुछ यूँ याद किया