इंदौर: नशा के लिए ठेले वाले से युवक ने 500 रुपये मांगे, मना करने पर चाकू घोंपा

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Sep 2020, 7:24 AM IST
  • ठेले वाले की हालत नाजुक, परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ठेले वाले के ऊपर हमला करने वाले शातिर बदमाश जावेद को गिरफ्तार कर लिया
सांकेतिक तस्वीर 

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश द्वारा शुक्रवार को नशे के लिए पांच सौ रुपए दिए जाने का दबाव बनाया जाने लगा. ठेले वाले द्वारा रुपए दिए जाने से मना करने पर शातिर बदमाश ने उसे चाकू घोंप दिया. 

इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में परिजनों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया.

इसके बाद घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल सदर थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कॉलोनी में इरशाद नामक युवक ठेला लगाता था.

जहां आए दिन एक शातिर बदमाश जावेद द्वारा जबरन उससे हफ्ता वसूला जाता था. कई बार ठेले लगाने वाले इरशाद ने जावेद को रुपए दे दिए.

शुक्रवार को इरशाद के पास पैसे नहीं थे. इस दौरान नशा करने के लिए जावेद ने इरशाद से 500 रुपये की डिमांड की. जिस पर इरशाद ने रुपए देने से मना कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

इसके बाद जावेद ने इरशाद को गाली देना शुरू कर दिया. इस पर इरशाद ने अपशब्द कहने से मना किया जिस पर जावेद आग बबूला हो गया.

जावेद ने इरशाद को चाकू घोंपकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने इरशाद के घर वालों को घटना की सूचना दी. साथ ही किसी ने स्थानीय थाने पर इसकी सूचना दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी.

घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

उधर घायल इरशाद की हालत नाजुक बताई जा रही है. चाकू लगने से इरशाद के शरीर का काफी खून बह गया है जिसके चलते उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें