इंदौर: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की धमकी का मंत्री तुलसी सिलावट ने किया पलटवार
- मंत्री सिलावट ने कहा कि खुद को राहुल गांधी से ज्यादा योग्य और प्रियंका से ज्यादा हुनरमंद समझ रहे जीतू पटवारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर किए लगातार दो ट्वीट मंत्री सिलावट ने वक्त की चक्की में पिस रहे कांग्रेसियों को दया का पात्र बताया.

इंदौर। इंदौर में लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रशासन को धमकी दिए जाने पर करारा जवाब देते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के लोगों को दया का पात्र बताया. कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात से नाराज चल रहे कांग्रेसियों के बिगड़े हुए बोल मंत्री तुलसी सिलावट पर बोले जा रहे थे.
गुरुवार को ट्विटर हैंडल के जरिए तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए जवाब दिया.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जीतू पटवारी खुद को राहुल गांधी से ज्यादा योग्य समझ रहे हैं. इसके अलावा वह अपने आप को प्रियंका गांधी वाड्रा से ज्यादा हुनरमंद समझ रहे हैं. कांग्रेस की हालत इस समय बेहद खराब चल रही है.वक्त की चक्की में कांग्रेसी पिस रहे हैं. कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता इस समय दया के पात्र हैं. उन्हें हमदर्दी की जरूरत है. लगातार मिल रही हार व सत्ता खोने के चलते कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
दरअसल पुलिस ने हाल ही में सांवेर विधानसभा में प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर 2,000 से अधिक की संख्या में भीड़ इकट्ठा किए जाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने के चलते मुकदमा दर्ज किया. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भड़क उठे. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को धमकी दे डाली.
इंदौर। इंदौर में लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रशासन को धमकी दिए जाने पर करारा जवाब देते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के लोगों को दया का पात्र बताया. कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात से नाराज चल रहे कांग्रेसियों के बिगड़े हुए बोल मंत्री तुलसी सिलावट पर बोले जा रहे थे.
गुरुवार को ट्विटर हैंडल के जरिए तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए जवाब दिया.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जीतू पटवारी खुद को राहुल गांधी से ज्यादा योग्य समझ रहे हैं. इसके अलावा वह अपने आप को प्रियंका गांधी वाड्रा से ज्यादा हुनरमंद समझ रहे हैं. कांग्रेस की हालत इस समय बेहद खराब चल रही है.वक्त की चक्की में कांग्रेसी पिस रहे हैं. कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता इस समय दया के पात्र हैं. उन्हें हमदर्दी की जरूरत है. लगातार मिल रही हार व सत्ता खोने के चलते कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
दरअसल पुलिस ने हाल ही में सांवेर विधानसभा में प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर 2,000 से अधिक की संख्या में भीड़ इकट्ठा किए जाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने के चलते मुकदमा दर्ज किया. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भड़क उठे. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को धमकी दे डाली.
अन्य खबरें
इंदौर: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन को दी खुली धमकी