स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथी बार इंदौर नम्बर वन सिटीजन फीडबैक में भी अव्वल

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 12:07 PM IST
  • स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार चौथी बार बाजी मारी है.सिटीजन फीडबैक,वेस्ट रिडक्शन और रेवेन्यू कलेक्शन में भी इंदौर ने बाजी मारी है, आज प्रधानमंत्री इसके रिजल्ट की घोषणा करेंगे.ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर, निगमायुक्त लेंगे अवॉर्ड
स्वच्छता सर्वेक्षण

इंदौर: देश में प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. आज इंदौर को चौथी बार सफाई के मामले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी अवार्ड देंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा है. दूसरे और तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट कल घोषित होंगे. हालांकि छह हजार नंबर के स्वच्छता सर्वेक्षण में सिर्फ पहले क्वार्टर के घोषित परिणामों में इंदौर ने बाजी मारी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में परिणामों की घोषणा सुबह 11 बजे ऑनलाइन समारोह के जरिए करेंगे.वहीं भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह उपस्थित रहेंगे. मप्र को कुल 10 अवॉर्ड मिलेंगे. इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें