इंदौर: जमकर बरसे बदरा मौसम होगा खुशनुमा, आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Sep 2020, 5:28 PM IST
  • इंदौर में शनिवार दिनभर बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा. शाम को बादलों में चुप्पी तोड़ते हुए आखिरकार बरसना शुरू किया. बारिश का यह दौर शाम 6 बजे तक जारी रहा.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर| शाम तक पूर्वी हिस्से में जहां डेढ़ इंच बारिश हुई तो वहीं पश्चिम में सवा इंच बरसात रिकॉर्ड की गई. शाम के बाद भी बारिश का दौर जारी रहा जो रात तक चलता रहा. बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया. जिसका रविवार को भी लोगों ने छुट्टी के कारण लुत्फ उठाया. पिछले दिनों से हो रही गर्मी व उमस से भी लोगों को खासी राहत मिली.

सोमवार को तेज बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान की माने तो अब तक इस मौसम में 44 इंच के लगभग बरसात हो चुकी है जो कि औसत से 7 इंच अधिक है. बताया जा रहा है कि आगामी दो-तीन दिन में तेज बारिश की संभावना है.

इसका कारण बंगाल की खाड़ी के पास बने चक्रवाती घेरे को बताया जा रहा है. चक्रवाती घेरे से मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञानी यह भी कह रहे हैं कि अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मानसून की विदाई हो जाएगी. इसके बाद बारिश आने की कोई संभावना नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें