इंदौर; सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, 57 हजार के पार
- कोरोना काल में जनवरी से मार्च के बीच सोने के भाव तीन हजार तक बढ़े तो अप्रैल से अगस्त के बीच 13 हजार रुपए प्रति तोला बढ़ चुके हैं। इस अवधि में सोना 39 हजार 669 से 16 हजार बढ़कर 55 हजार 845 रुपए प्रति तोला तक पहुंच गया है।

अब शादी समारोह में सोने की खरीद सपना काफी मुश्किल साबित होता नजर आ रहा है। जनवरी से लेकर अब तक करीब आठ महीने में सोना ने 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सोना हो या चांदी लगातार दोनों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना काल के दौरान जनवरी से मार्च के बीच भाव तीन हजार तक बढ़े तो अप्रैल से अगस्त के बीच 13 हजार रुपए प्रति तोला बढ़ चुके हैं। पिछली दिवाली पर खरीदे गए पांच तोला सोने के मंगलसूत्र की कीमत आज 90 हजार रुपए तक बढ़ गई है। उस समय सोने का दाम 37 हजार 800 रुपए प्रति तोला था। इंदौर सर्राफा एसोसिएशन के अविनाश शास्त्री की माने तो तेजी के चलते निवेशक दिलचस्पी ले रहे हैं। एबी रोड ज्वेलर्स एसो. अध्यक्ष पारस वोहरा ने बताया कि दाम बढ़ने की संभावनाओं के बीच शहर में सोने का कारोबार दोगुना तक बढ़ गया है।
अन्य खबरें
एमपी में डोर टू डोर डीजल डिलेवरी का पहला शहर बना इंदौर
इंदौर के बड़वानी में सिखों से मारपीट, मामले ने पकड़ा तूल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
इंदौर में रिमझिम बारिश से हुई दिन की शुरूआत, अब तक औसत से 19 इंच कम हुई बारिश
इंदौर में कोरोना आंकड़ा 8 हजार पार,150 से ज्यादा नए रोगी आए सामने