इंदौर: उद्योगपति कैलाशचंद गोयल के घर डकैती करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Sep 2020, 7:33 PM IST
  • इंदौर के लसूड़िया और उषा नगर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोनों जगह हवाला के रूपए होने की मुखबीरी के चलते दिया था वारदात को अंजाम.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर| इंदौर के लसूड़िया के कंचन विहार में उद्योगपति कैलाशचंद गोयल के यहां डकैती करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार हो गए हैं. इन बदमाशों ने देवास के कंजर गिरोह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही 8 जुलाई को उषा नगर में कपड़ा कारोबारी लोकेश चोपड़ा के घर में भी हवाला के रुपयों की शंका में डकैती की थी.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि डकैती के मामले में शातिर आरोपी कृष्णकांत गोदने, हुकुम, महाराज नागर और मुकेश परमार को गिरफ्तार किया गया है. कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के हुई चोरी वारदात में बीते दिनों संजय खरे और गोविंद ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था. उन्हीं दोनों की निशानदेही पर चार और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तीन साथी फरार हैं.\

डकैती के इस गिरोह का सरगना कृष्णकांत है और सदर बाजार पुलिस थाने में दो मामले भी दर्ज है. इसके पास एक देशी कट्‌टा भी मिला है. वहीं साथी आरोपी हुकुम पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेल में बंद आरोपी संजय खरे ने कंजर गिरोह के बदमाशों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी महाराज सिंह ने 15 दिन तक रवि तिवारी नाम के व्यक्ति को लाने और ले जाने के बहाने गोयल के घर की रैकी की थी.

 वहीं आरोपी मुकेश और गोविंद डकैती के लिए घर में घुसे थे. संजय खरे ने गोयल के यहां हुई डकैती के लिए गाड़ी, हथियार उपलब्ध कराए. तीन बदमाश जो फरार हैं उन्हें भी आरोपी संजय खरे ने बुलाया था. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें